Search

Lagatar Impact: हजारीबाग में पेयजल विभाग के तीन आरोपियों पर हुई FIR

Hazaribagh: हजारीबाग के पेयजल विभाग में हुए घोटाले की खबर को लगातार मीडिया उठाता रहा था. इसी का असर हुआ. आखिर में विभाग की नींद खुली. विभाग ने गुरुवार को हजारीबाग के सदर थाने में तीनों आरोपियों पर FIR कर दिया. बता दें कि लगातार मीडिया ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था. इसके बाद भी विभाग चुप थी. पेयजल विभाग की चुप्पी से संदेह को बढ़ता जा रहा था. आखिर में मामला दर्ज हो गया. सदर थाना के कांड संख्या 478/ 21 में मामला दर्ज कर लिया गया है. इसमें तत्कालीन कार्यपालक अभियंता मारकंडे कुमार राकेश, लेखाकार उमेश कुमार और कंप्यूटर ऑपरेटर राजेश कुमार को नामजद किया गया है. इन पर धोखाधड़ी, सरकारी राशि के गबन, दस्तावेजों में विचलन, दस्तावेज से छेड़छाड़, जाली कागजात के निर्माण और सरकारी राशि के दुरुपयोग समेत कई आरोप लगे हैं. आईपीसी की धारा 420, 409, 467, 468, 471, 120b और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसे भी पढ़ें- राष्ट्रीय">https://lagatar.in/pm-modi-pays-tribute-to-martyrs-at-national-war-memorial-93000-pakistani-soldiers-surrendered/">राष्ट्रीय

युद्ध स्मारक पर पीएम मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों ने किया था आत्मसमर्पण          

जवाब की अवधि 8 दिसंबर को समाप्त हो चुकी थी

बताया जाता है कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत वित्तीय लेखा एवं अन्य जांच रिपोर्ट में इन तीनो को आरोपी बनाया गया था. जिले के उपायुक्त को निर्देशित किया गया था कि इनसे कारण प्रेक्षा करते हुए इन पर थाने में मामला दर्ज करवाया जाए. इनसे जवाब मांगा गया था. जिसकी अवधि 8 दिसंबर को ही समाप्त हो चुकी थी. उसके बावजूद विभाग की तरफ से एफआईआर नहीं की गयी थी. जब लगातार खबरें सामने आने लगीं तो अंततः विवश होकर आज विभाग को मामला दर्ज करवाना पड़ा. इसे भी पढ़ें-   देहरादून">https://lagatar.in/dehradun-rahul-gandhi-remembers-the-martyrs-surrounded-pm-modi-on-employment-farmers-demonetisation-gst-capitalists-corona-all/">देहरादून

:  राहुल गांधी ने शहीदों को याद किया, रोजगार, किसान, नोटबंदी, जीएसटी, पूंजीपति, कोरोना सब पर पीएम मोदी को घेरा       
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp