लगातार की खबर का एक बार फिर से असर हुआ है. सोमवार को लगातार">https://lagatar.in/">लगातार
डॉट इन ने हरमू बाजार स्थित चिकन मटन दुकानों के कारण फैले कचरे के अंबार की खबर चलायी थी. जिसके बाद नगर निगम की नींद खुली और नगर निगम ने हरमू बाजार को मंगलवार को साफ कराया. बता दें कि हरमू बाजार में मटन और चिकन के दुकान के कारण वहां कचरा जमा हो गया था. जिससे राहगीरों को आने- जाने में काफी परेशानी हो रही थी. लोग बदबू के कारण इस रास्ते में जाने से परहेज कर रहे थे. इसे भी पढ़ें -विधायकों">https://lagatar.in/anger-of-mlas-cp-singh-called-adg-meena-a-poor-officer-a-bribe-to-chhavi-ranjan/">विधायकों
का गुस्सा, सीपी सिंह ने ADG मीणा को कहा घटिया अफसर, छवि रंजन को घूसखोर, अनूप ने कहा-राजभवन में हुई विधायकों बेइज्जती
ट्रैक्टर और बुलडोजर लगाकर सफाई करायी गयी
लगातार">https://lagatar.in/">लगातारडॉट इन में खबर लगते ही नगर निगम ने तत्परता से मंगलवार को हरमू बाजार को साफ कराया. नगर निगम द्वारा की गई सफाई से हरमू बाजार में दुकान लगाने वाले दुकानदार काफी खुश है. बता दें कि लगातार">https://lagatar.in/">लगातार
डॉट इन में खबर चलने के बाद सहायक नगर आयुक्त शीतल कुमारी ने तुरंत इंफोर्समेंट टीम को हरमू बाजार में कचरे का साफ कराने का सख्त निर्देश दिया था. जिसके बाद इंफोर्समेंट टीम द्वारा ट्रैक्टर और बुलडोजर लगाकर सफाई करायी गयी. इसे भी पढ़ें -BREAKING">https://lagatar.in/breaking-rk-rana-on-ventilator-will-go-to-delhi-by-air-ambulance/">BREAKING
: आरके राणा वेंटिलेटर पर, एयर एंबुलेंस से जाएंगे दिल्ली
ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी
बाजार की सफाई के बाद दुकानदारों ने कहा कि साफ- सफाई हो जाने के कारण यहां आने वाले ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. जिसे यहां ग्राहकों की संख्या बढ़ेंगी. बदबू नहीं होने के कारण आने जाने वालों को भी परेशानी नहीं होगी. इसे भी पढ़ें -BIG">https://lagatar.in/big-breaking-lalu-yadav-will-go-to-aiims-medical-board-took-the-decision/">BIGBREAKING : एम्स जाएंगे लालू यादव,मेडिकल बोर्ड ने लिया निर्णय [wpse_comments_template]

Leave a Comment