Search

Lagatar Impact : RMC में तेल की चोरी पर बनी जांच टीम, कार्रवाई सिर्फ छोटी मछली पर

Ranchi :  रांची नगर निगम में डीजल तेल की चोरी एक बार फिर से जारी है. Lagatar.in">https://lagatar.in/">Lagatar.in

ने शुक्रवार को शीर्षक ‘RMC">https://lagatar.in/rmc-diesel-theft-game-again-money-being-replaced-by-oil-with-the-connivance-of-pump-workers/91112/">‘RMC

:
डीजल चोरी का खेल फिर से शुरू, पंप कर्मियों की मिलीभगत से तेल की जगह लिया जा रहा पैसा!’ से खबर छापी थी. खबर छपने के बाद शनिवार को नगर आयुक्त मुकेश कुमार के आदेश के बाद एक जांच टीम गठित की गयी. टीम को पता चला कि सफाई काम में लगे वाहन चालक या कर्मी ईंधन आपूर्ति के लिए बकरी बाजार स्टोर रूम से जारी कूपन से ईंधन न लेकर पेट्रोल पंप से पैसा ले रहे है. हालांकि मामले की सच्चाई सामने आने के बाद भी निगम ने केवल खानापूर्ति ही की है. इस बार भी कार्रवाई केवल छोटी मछलियों तक ही सीमित रह गयी है. इसे भी पढ़ें -  फादर्स">https://lagatar.in/fathers-day-special-father-made-daughter-a-national-hockey-player-by-working-in-anothers-field-doing-job-in-railways-today/92257/">फादर्स

डे स्पेशल : दूसरे की खेत में काम कर पिता ने बेटी को बनाया राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी, आज रेलवे में कर रही नौकरी

उप नगर आयुक्त की अध्यक्षता में गठित की गई 3 सदस्यीय टीम

lagatar.in">https://lagatar.in/">lagatar.in


में खबर छपने के बाद नगर आयुक्त ने उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार की अध्यक्षता में एक जांच टीम गठित की. टीम में सहायक नगर आयुक्त ज्योति एवं शीतल कुमारी शामिल थी. समिति के द्वारा मामले की जांच की गई,  तो पता चला तेल की चोरी फिर से हो रही है. इस संबंध में इंफोर्समेंट टीम को कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया. इंफोर्समेंट टीम के द्वारा अतिक्रमण ड्राइव के दौरान पेट्रोल पंप पर जांच की गई. जांच के क्रम में सनी कुमार साहू नामक युवक के पास से निगम द्वारा जारी ईधन कूपन पाया गया. जांच उपरांत समिति के द्वारा इस संबंध में थाने में FIR दर्ज कराने का निर्देश दिया गया. बाद में इंफोर्समेंट टीम द्वारा कोतवाली थाना में सन्नी कुमार साहू के खिलाफ FIR दर्ज की गई. इसे भी पढ़ें -असम">https://lagatar.in/assam-cm-himanta-biswa-sarma-said-if-you-have-more-than-two-children-you-will-not-get-the-benefit-of-government-schemes/92270/">असम

के CM हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, दो से ज्यादा बच्चे हुए तो नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

पहली बार नहीं हुई है तेल की चोरी, कार्रवाई केवल छोटी मछली तक ही रही सीमित

निगम में डीजल की चोरी का मामला कोई पहली बार नहीं आया है. जून 2018 को भी तत्कालीन सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार ने भी इस खेल को पर्दाफाश किया था. लेकिन उस दौरान भी कार्रवाई केवल छोटे कर्मियों तक ही सीमित रही. जाहिर है कि चल रहे इस खेल में केवल छोटे कर्मियों की ही संलिप्तता नहीं हो सकती. स्वास्थ्य शाखा में कार्यरत कर्मियों की मानें, तो पहले की ही तरह इस बार भी तेल चोरी में शामिल बड़ी मछली और पेट्रोल पंप में कार्यरत कर्मियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. इसे भी पढ़ें -बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-consumers-will-get-big-relief-for-payment-of-outstanding-electricity-bills-will-be-able-to-deposit-in-four-installments/92269/">बोकारो

: बकाये बिजली बिल भुगतान के लिए उपभोक्ताओं को मिलेगी बड़ी राहत, चार किस्तों में कर सकेंगे जमा [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp