Search

Lagatar impact: लातेहार में 150  टन कोयला जब्त

Latehar : अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ लातेहार प्रशासन ने कार्रवाई की है. लातेहार के डीसी अबु इमरान के निर्देश पर प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए बालूमाथ थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर तस्करी के लिए रखे गए करीब 150 टन अवैध कोयला बरामद किया है. सभी कोयला को अमरवाडीह पिकेट में रखा गया है. बता दें कि लगातातार.इन ने गुरुवार को कोयला तस्करी को लेकर एक खबर चलाई थी "">https://lagatar.in/where-the-cid-is-investigating-coal-smuggling-illegal-coal-business-is-happening-indiscriminately/">"

जहां कोयला तस्करी की सीआईडी जांच कर रही है, वहां भी धड़ल्ले से अवैध कोयले का कारोबार हो रहा है" जिसके बाद डीसी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया. उल्लेखनीय है कि कोयले के अवैध कारोबार में पुलिस पर मिलिभगत के आरोप लगते रहे हैं. इसे भी पढ़ें- पटना">https://lagatar.in/141-murders-66-rape-cases-in-patna-in-nine-months/">पटना

में नौ माह में 141 हत्याएं, 66 रेप केस

जानिए कैसे हो रहा अवैध कोयले का कारोबार

जानकारी के मुताबिक चमातू कोल माइंस से अवैध तरीके से दर्जनों हाईवा बिना बैरियर में एंट्री किए कोल माइंस के अंदर घुसते हैं. क्रेशर या कोयला स्टॉक से माइंस में मौजूद लोडर द्वारा सभी हाईवा पर कोयला लोड किया जाता है और बिना किसी रोक-टोक से बाहर निकाल कर किसी अन्य सुनसान जगह पर कोयले को डंप किया जाता है. वहां से जेसीबी की मदद से ट्रक में लोड कर आसपास के प्लांट और डेहरी मंडी में भेजा जा रहा है. इसे भी पढ़ें- सीपीएम">https://lagatar.in/cpm-welcomes-pms-decision-to-repeal-three-agriculture-laws/">सीपीएम

ने तीन कृषि कानून को रद्द करने के पीएम के निर्णय का किया स्वागत  

कोयला तस्करी में अफसरों की भूमिका की सीआईडी कर रही जांच

मगध कोल परियोजना के प्रोजेक्ट अफसर की शिकायत पर बालूमाथ इलाके में कोयला तस्करी की जांच सीआईडी कर रही है. सीआईडी ने लातेहार पुलिस के एसआईटी द्वारा की गयी जांच में तथ्यों के आधार पर केस को टेकओवर किया है. इसमें बालूमाथ थाने में दर्ज केस 126/20 के अनुसंधान की जिम्मेदारी डीएसपी स्तर के अधिकारी को दी गयी है. सीआईडी कोयला तस्करी में लातेहार के एसडीपीओ रहे रणवीर सिंह, बालूमाथ के थानेदार रहे राजेश मंडल और पूर्व में बालूमाथ में तैनात रहे पुलिस अफसरों के अलावे चतरा, रांची, रामगढ़ समेत अन्य जिलों में कोयला तस्करी में शामिल अफसरों की भूमिका की जांच कर रही है. इसके अलावा सीसीएल के अफसरों-कर्मियों की भूमिका की जांच भी सीआईडी कर रही है. लेकिन साल भर से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी जांच पूरी नहीं हो पायी है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp