Search

Lagatar Impact: बिशुनपुरा में खुला धान क्रय केंद्र. किसानों में खुशी

Arun Kumar   Garhwa: गढ़वा के बिशुनपुरा प्रखंड कार्यालय स्थित पैक्स में मंगलवार को धान क्रय केंद्र खुल गया. इसका उद्घाटन झामुमो केंद्रीय सदस्य शम्भु राम चन्द्रवंशी ने किया. केंद्रीय सदस्य ने कहा कि धान क्रय केंद्र खुल जाने से प्रखंड के 29 गांवों के किसानों की धान की खरीद होगी. सभी किसान लाभान्वित होंगे. पहले इस प्रखंड के किसानों को धान लेकर 10 किलोमीटर दूर रमना जाना पड़ता था. अब केंद्र खुल जाने से किसान अपना धान बिशुनपुरा में बेच पाएंगे. इसे भी पढ़ें- झामुमो">https://lagatar.in/jmm-celebrates-dishom-guru-shibu-sorens-78th-birthday/">झामुमो

ने मनाया दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 78 वां जन्म दिन          
पैक्स अध्यक्ष सुरेश भंडारी ने बताया कि इस केंद्र पर 1940 रुपया प्रति क्विंटल किसानों के धान की खरीद होगी. वहीं 110 रुपए प्रति क्विंटल किसानों को बोनस मिलेगा. बताया कि पंजीकृत किसानों के मैसेज के आधार पर धान की खरीद की जाएगी. मालूम हो कि यह खबर लागातार न्यूज़ पर प्रमुखता से दिखाई गई थी. खबर में किसानों की समस्या को प्रमुखता से उठाया गया था. इसका असर रहा कि प्रशासन सक्रिय हुआ और धान क्रय केंद्र खुल गया. धान क्रय केंद्र खुल जाने से किसान काफी खुश थे. मौके पर बीटीएम राकेश कुमार रजक, किसान संघ के प्रखंड अध्यक्ष श्यामसुंदर चन्द्रवंशी, पैक्स प्रबंधक नन्द किशोर ठाकुर, जयराम पांडेय, शिवकुमार ठाकुर और हसमत अंसारी सहित कई किसान मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-   रघुवर">https://lagatar.in/raghuvar-ji-the-state-has-not-forgotten-santoshi-when-the-investigation-of-your-tenure-starts-there-will-be-a-line-of-scams-jmm/">रघुवर

जी, राज्य ने संतोषी को भूला नहीं है, आपके कार्यकाल की जब जांच शुरू होगी तो घोटालों की लाइन बनेगी:JMM [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp