Tisri/Giridih : गिरिडीह जिले के देवरी व गांवा में मनरेगा योजनाओं की ऑनलाइन हाजिरी में फर्जीवाड़े पर विभाग ने संज्ञान लिया है. विभाग ने इस मामले में मुखिया व पंचायत सचिव को शो-कॉज जारी किया है. साथ ही संबंधित मेठ का नाम काली सूची में डालने की अनुशंसा भी की है. ज्ञात हो कि इस मामले में Lagatar Media ने ‘देवरी व गांवा में विदेश से आते हैं मनरेगा मजदूर!’ शिर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए विभाग ने कार्रवाई की है. बताते चलें कि देवरी प्रखंड की चिकनाडीह पंचायत में मनरेगा के तहत तालाब व डोभा निर्माण कार्य में ऑनलाइन बनने वाली हाजिरी में मजदूरों की जगह शूट-बूट व टाई में विदेशी महिला व पुरुषों की तस्वीर डाली गई थी. वहीं गांवा प्रखंड की माल्डा पंचायत में भी डोभा निर्माण योजना में भी इसी प्रकार की फोटो अपलोड की गई थी. मनरेगा लोकपाल तमन्ना प्रवीण ने इस मामले को गंभीर बताते हुए जांच करने की बात कही थी. इस मामले में गांवा बीडीओ महेंद्र रविदास के कार्यालय से उक्त पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव व ग्राम रोजगार सेवक को शो-कॉज जारी करते हुए 2 दिनों के अंदर जवाब देने का आदेश दिया है. वहीं, उक्त योजना के मेठ को काली सूची में दर्ज करने की अनुशंसा की है. यह भी पढ़ें : कलिंगा">https://lagatar.in/kalinga-institute-student-suicide-case-odisha-government-formed-high-level-committee-6-arrested/">कलिंगा
इंस्टीट्यूट नेपाली छात्रा सुसाइड केस: ओडिशा सरकार ने हाई लेवल कमेटी गठित की, छह गिरफ्तार हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Lagatar Impact : मनरेगा की ऑनलाइन हाजिरी में फर्जीवाड़े में मुखिया व पंचायत सचिव को शो-कॉज

Leave a Comment