Search

LAGATAR IMPACT: निगम ने 3 घंटे में ही लिया संज्ञान, सेवा सदन के पास जलजमाव पर कार्रवाई शुरू

Manish Bhardwaj Ranchi: सेवा सदन क्षेत्र में सड़क पर जलजमाव की समस्या को लेकर लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

मीडिया
में ``रांची">https://lagatar.in/waterlogging-on-the-road-near-ranchis-bada-talab-pedestrians-troubled-corporation-unaware/">रांची

के बड़ा तालाब के पास सड़क पर जलजमाव"
 शीर्षक से आज ही खबर प्रकाशित की गई थी. इस खबर का असर हुआ और नगर निगम ने इस खबर को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की. नगर निगम ने महज तीन घंटे के भीतर संज्ञान लेते हुए मौके पर निरीक्षण किया और समाधान की प्रक्रिया शुरू कर दी. https://twitter.com/ranchi_smart/status/1907746998247112929

 

स्थानीय लोग परेशान, जलजमाव से बदबू और गंदगी

सेवा सदन क्षेत्र में सड़क पर जलजमाव की समस्या लंबे समय से बनी हुई थी. स्थानीय लोगों के अनुसार, नाले में कचरा जमा होने से पानी का बहाव रुक जाता है, जिससे सड़क पर पानी फैलकर बदबू और गंदगी का कारण बनता है. यह इलाका व्यस्त रहने के कारण राहगीरों और स्थानीय दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

नगर निगम ने शुरू की सफाई प्रक्रिया

खबर प्रकाशित होने के बाद नगर निगम के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और जलजमाव की मुख्य वजहों की जांच शुरू की. अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द नाले की सफाई कर जलजमाव की समस्या का समाधान किया जाएगा.

स्थायी समाधान की जरूरत

स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह समस्या बार-बार उत्पन्न होती है, इसलिए सिर्फ सफाई ही नहीं, बल्कि नाले की नियमित सफाई और कचरा प्रबंधन की प्रभावी व्यवस्था की जानी चाहिए. अब यह देखना होगा कि नगर निगम इस समस्या का स्थायी समाधान निकालता है या फिर कुछ दिनों बाद यह समस्या फिर से लौट आती है. इसे भी पढ़ें – पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-supreme-court-confirms-calcutta-high-courts-decision-25753-teachers-appointments-cancelled/">पश्चिम

बंगाल : सुप्रीम कोर्ट की कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले पर मुहर, 25,753 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द, वेतन लौटाना होगा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp