Ranchi : सभी समिति परीक्षा से दारोगा बने 389 पुलिसकर्मियों का प्रशिक्षण छह सितंबर से शुरू होगा. इसके साथ ही साथ सीधी नियुक्त हुए पांच दारोगा का भी प्रशिक्षण शुरू होगा. इसको लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है.
हमने 25 अगस्त और पांच अगस्त को लगायी थी खबर...देखें लिंक...
https://lagatar.in/how-will-training-of-policemen-be-completed-like-this/141228/ आरटी पीसीआर जांच कराना अनिवार्य
पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किया गया आदेश में कहा गया है. कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य में संचालित सभी प्रकार के प्रशिक्षण को स्थगित रखने का आदेश दिया गया था. राज्य सरकार द्वारा निर्गत को कोविड गाइडलाइन के तहत, कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सभी नियमों को पालन कर शेष बचे प्रशिक्षण का पूर्ण कराने का निर्णय लिया गया है. इस प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण संस्थानों में सभी प्रोटोकॉल का पालन करने का आदेश दिया गया है.
- पूर्ण रूप से वैक्सीनेटेड पुलिसकर्मी ही प्रशिक्षण में शामिल होंगे.
- प्रशिक्षण में योगदान देने से पहले प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशिक्षुओं और संस्थान के वैसे कर्मी, जो प्रशिक्षण कार्य में किसी ना किसी रूप से सहभागी है, उनकी भी समय-समय पर आरटी पीसीआर की जांच करायी जायेगी.
- इस प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण केंद्र में सामाजिक दूरी हैंड सेनीटाइजर और मांस का इस्तेमाल करना अनिवार्य रहेगा.
- इस प्रशिक्षण के दौरान हर 15 दिन में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र के किसी सरकारी चिकित्सक से आरटी पीसीआर जांच कराना अनिवार्य होगा.
इसे भी पढ़ें-
रांची">https://lagatar.in/in-ranchi-the-video-of-a-man-threatening-to-cut-the-lawyer-couple-with-a-hanger-goes-viral-the-matter-is-related-to-the-land-dispute/142311/">रांची
में वकील दंपति को टांगी से काटने की धमकी देते शख्स का वीडियो वायरल, भूमि विवाद से जुड़ा है मामला 6 सितंबर से शुरू होगा प्रशिक्षण
पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किये गये आदेश में कहा गया है कि सभी जिले के एसपी, एसएसपी को निर्देश दिया जाता है कि अपनी-अपनी जिला इकाई और संस्थान में पदस्थापित वैसे दारोगा, जो लॉकडाउन के पूर्व जेपीए हजारीबाग में बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे, उन्हें 5 सितंबर के अपराह्न तक जेपीए हजारीबाग में निश्चित रूप से योगदान कराना सुनिश्चित की जाये. प्रशिक्षण में योगदान कराने से पूर्व सभी प्रशिक्षु दारोगा का आरटी पीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट और वैक्सीनेशन की पूर्ण विवरण प्रशिक्षण संस्थान को समर्पित करेंगे. निदेशक जेपीए हजारीबाग से अनुरोध है कि सभी दारोगा का आरटी पीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट और वैक्सीनेशन का पूर्व द्वारा प्राप्त करने के बाद ही प्रशिक्षु दारोगा का योगदान स्वीकार करेंगे.कोविड-19 के बचाव के लिए केंद्र और राज्य सरकार के स्तर से जारी गाइडलाइन के तहत सभी सुरक्षात्मक उपायों और प्रोटोकॉल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए 6 सितंबर से प्रशिक्षण प्रारंभ कराना सुनिश्चित किया जाए. [wpse_comments_template]
Leave a Comment