Search

कोडरमा में मदद के लिए आगे आया Lagatar.in, सुरक्षाकर्मियों के बीच किया मास्क का वितरण

Koderma: कोरोना से जहां एक तरफ प्रशासन पूरी मुस्तैदी से लड़ रही है, वहीं मीडिया भी पीछे नहीं है. मीडियाकर्मी भी महामारी के बीच खतरा उठाकर लोगों तक खबर पहुंचाने में लगे हैं. इसमें लगातार मीडिया की टीम भी लगी है. इस क्रम में योद्धाओं का होसला बढ़ाने के लिए lagatar.in की ओर से शनिवार को फ्रंटलाइन के रूप में कार्य करने वाले सुरक्षाकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों और सफाईकर्मियों के बीच मास्क का वितरण किया गया.

योग प्रचारक सुषमा सुमन मौजूद

इस मौके पर पतंजलि योगपीठ की केंद्रीय योग प्रचारक सुषमा सुमन और समाजसेवी कृतिका मोदी मौजूद थीं. बता दें कि सुषमा सुमन कोविड के मरीजों को फ्री में योग सीखा रही हैं तो दूसरी ओर कृतिका मोदी पिछले साल के लॉकडाउन की तरह इस बार भी सुरक्षाकर्मियों को दो समय का नाश्ता और चाय का प्रबंध अपनी ओर से कर रही हैं. इस कार्य में उनका पूरा परिवार लगा रहता है.

 

सुषमा सुमन ने बताया कि lagatar news से खबरें तुरंत मिल जाती हैं. इसके लिए सुबह का इंतजार नहीं करना पड़ता है. वहीं दूसरी ओर कृतिका मोदी ने बताया कि lagatar news का बड़ा फायदा यह है कि सोशल मीडिया के दौर में मोबाइल फोन पर ही सारी खबरें मिल जाती हैं. साथ ही उन्होंने लगातार मीडिया द्वारा किये जा रहे मास्क वितरण की भी सराहना की. कहा कि इस तरह के कार्य होते रहना चाहिए.

 

[wpse_comments_template]

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp