Search

Lagatar की पड़ताल - होमगार्ड बहाली में भारी गड़बड़ी, कट ऑफ से नीचे वाले हुए पास

Bismay Alankar Hazaribagh: हजारीबाग के जिला समादेष्टा कार्यालय द्वारा 2019 में गृह रक्षकों यानी होमगार्डों की बहाली के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे. 2019 में निकाले गए इस आवेदन के बाद 2021 में चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद पास होमगार्ड की लिस्ट हजारीबाग जिले के वेबसाइट पर प्रकाशित की गई. साथ ही साथ संबंधित थानों में भी इसकी सूची प्रकाशित की गई. [caption id="attachment_121074" align="alignnone" width="600"]http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/07/18-7.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> उतीर्ण होमगार्ड की लिस्ट[/caption]

108 महिलाओं ने आवेदन दिया था

इस सूची की पड़ताल जब लगातार डॉट इन की टीम ने किया तो कई त्रुटियां निकलकर सामने आईं. जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बहाली में कहीं ना कहीं कुछ गड़बड़ी है. अभी केवल एक प्रखंड चुरचू की बात करें तो यहां से होमगार्ड की बहाली के लिए 366 पुरुष और 108 महिलाओं ने आवेदन दिया था. चुरचू प्रखंड से 25 पुरुष का चयन पुरुष होमगार्ड के लिए और 24 महिला का चयन महिला होमगार्ड के लिए होना था. अभ्यर्थी को 5 तरह की परीक्षा में पास करना था.

कुल 30 अंक थे

बताया जाता है कि इसमें पहला दौड़, दूसरा ऊंची कूद, तीसरा लंबी कूद, चौथा गोला फेंक और फिर लिखित परीक्षा था. गोला फेंक और लिखित परीक्षा में मार्किंग नहीं है. केवल फेल और पास दर्शाया गया है. जबकि तीन जो शारीरिक परीक्षा हुई, जिसमें दौड़, ऊंची कूद और लंबी कूद है, इन सबों की मार्किंग हुई. पुरुषों के लिए सभी के लिए दस-दस अंक निर्धारित थे. जबकि महिलाओं के लिए दौड़ में 20 और बाकी के लिए दस-दस अंक निर्धारित थे. इस तरह से पुरुषों के लिए गोला फेंक और लिखित परीक्षा में पास करने के अलावा इन तीनों शारीरिक परीक्षाओं के जो कुल 30 अंक थे, उनमें से कट ऑफ मार्क्स से अधिक नंबर लाना था. तभी इनका चयन होता. चुरचू के लिए जो कट ऑफ मार्क्स रखे गए थे, वह पुरुषों के लिए 27 और महिलाओं के लिए 31 थे. यह सारी चीजें वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. अब लगातार मीडिया के पास जो कागजात हैं उनको देखने से यह पता चलता है की चुरचू के लिए जो कट ऑफ मार्क्स निर्धारित था. उससे कम कट ऑफ कम अंक प्राप्त करने वाले कई अभ्यर्थियों का चयन कर लिया गया है. किन कारणों से यह घालमेल हुआ है. यह अभी स्पष्ट नहीं है. चार ऐसे कैंडिडेट, जिन्हें सफल बताया गया है. उनका प्राप्तांक 24 है, जबकि कट ऑफ मार्क 27 है, फिर 27 कट ऑफ मार्क्स वाले चुरचू प्रखंड में 24 अंक लाने वाले का सिलेक्शन कैसे हो गया. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/highest-rain-in-the-history-of-ranchi/120509/">रांची

के इतिहास में दूसरी बार सबसे अधिक बारिश, खोले गए डैमों के गेट
इस बाबत जब जिला समादेष्टा होमगार्ड आरके कुजूर से लगातार डॉट इन ने बात की तो उन्होंने कहा कि कई तरह की विसंगतियां जो पहले आईं थी, उसे ठीक किया गया है. साथ ही किसी तरह की आपत्ति को लेकर एक सूचना भी दी गई है कि अगर किसी तरह की आपत्ति हो तो आप सूचित कर सकते हैं. ताकि लिस्ट को सुधारा जा सके. हालांकि कट ऑफ मार्क्स से कम वाले के चयन के मामले पर स्पष्ट जवाब नहीं मिला. इसे भी पढ़ें- दीपिका">https://lagatar.in/government-will-give-50-lakhs-to-deepika-20-20-lakhs-to-komolika-ankita/120765/">दीपिका

को 50 लाख, कोमोलिका-अंकिता को 20-20 लाख प्रोत्साहन राशि देगी सरकार 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp