Jamshedpur : गोविंदपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने का मामला दर्ज कराया गया है. मामले में जिस आरोपी का नाम दिया है उसपर परिवार के सदस्यों को संदेह था, लेकिन जांच में पुलिस को पता चला है कि आरोपी कोई और है. उसके बाद पुलिस की जांच अब सही दिशा में जा रही है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : रिमांड होम से लाकर दाखिला कराया गया था स्कूल में, हो गया लापता
पहले राहूल को बनाया गया था आरोपी
मामले में नाबालिग लड़की के परिवार के लोगों ने राहूल कुमार को आरोपी बनाया था. घटना 30 अप्रैल को दिन के 2 बजे घटी थी. घटना के दिन आरोपी नाबालिग लड़की के घर पर ही आया हुआ था. पहले नाबालिग लड़की परसुडीह थाना क्षेत्र में रहती थी. तब से ही आरोपी से उसकी जान-पहचान थी. मामले में गोविंदपुर पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: बिजली मीटर में आग लगने से स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल