का नक्सली कमांडर विजय आर्या सासाराम से गिरफ्तार
दो बच्चों का पिता है छोटे लाेहरा
पुलिस का कहना है कि छोटे लाेहरा दो बच्चों का पिता है. घर में पत्नी भी है. बावजूद परिवार के लोगों ने उसके ही घर में 11 अप्रैल को एक गैर महिला से अवैध संबंध बनाते हुये पकड़ लिया था. घटना के बाद घर में खूब हो-हंगामा हुआ था और परिवार के लोगों ने छोटे लाेहरा को खरी-खोटी भी सुनायी थी.बाइक लेकर निकला था घर
घटना के बारे में पुलिस को पूछताछ में परिवार के लोगों ने बताया कि छोटे लाेहरा 11 अप्रैल की सुबह के समय ही बाइक लेकर घर से निकल गया था. इसके बाद से वह घर नहीं लौटा था. परिवार के लोग उसकी खोज-बीन भी कर रहे थे. इस क्रम में परिवार के लोगों ने 12 अप्रैल को गोविंदपुर थाने में जाकर लिखित शिकायत भी की थी. बुधवार को लुआबासा गांव में एक पेड़ से फंदे पर लटका अवस्था में छोटेलाल के शव को लोगों ने देखा गया. इसके बाद बस्ती के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी. इसे भी पढ़ें : चांडिल:">https://lagatar.in/chandil-fire-broke-out-in-a-pile-of-straw-in-neemdihs-village-the-fire-extinguished-when-the-fire-engine-arrived/">चांडिल:नीमडीह के गांव में पुआल के ढेर में लगी आग, दमकल वाहन पहुंचा तब बुझी आग [wpdiscuz-feedback id="p4j707jbcu" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment