स्टेशन पर महंगे दाम में सामान बेच रहे स्टॉल संचालक
इन स्टेशनों पर दिया गया है ठहराव
पैसेंजर ट्रेन का ठहराव टाटानगर स्टेशन के बाद आदित्यपुर, गम्हरिया, बीरबांस, सीनी, महालीमुरूप, राजखरसावां और बड़ाबांबो स्टेशन पर दिया गया है. ट्रेन की शुरूआत होने से खासकर टाटानगर से चक्रधरपुर के बीच रहने वाले गांव के लोग गद-गद हैं. कोरोनाकाल के बाद रेलवे की ओर से एक नया तोहफा सांसद के प्रयास से दिया गया है.गांव के यात्रियों की पुरानी मांग हुई पूरी- सांसद
सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि टाटानगर से चक्रधरपुर के बीच नयी ट्रेन चलाने की मांग गांव के लोग सालों से कर रहे थे. उन्होंने इस विषय पर वरीय रेल अधिकारियों से लेकर रेलमंत्री तक से बात की थी. उन्होंने कहा कि ट्रेन पर सवार होते समय यात्री इसे सरकार की संपति समझने के बजाये अपनी संपति समझकर यात्रा करें तभी रेलवे का उद्देश्य पूरा हो सकेगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-firing-in-mukhiadanga-accused-arrested/">जमशेदपुर: मुखियाडांगा में फायरिंग, आरोपी गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Leave a Comment