Ashok kumar
Jamshedpur : शुभम कुमार शर्मा साकची थाना क्षेत्र के काशीडीह लाइन नंबर 11 होल्डिंग नंबर 319 के रहने वाले हैं. उनकी बाइक (जेएच 05 बीटी- 5514) की चोरी 6 दिसंबर 2021 को घर के ठीक सामने से ही हो गयी थी. बाइक चोरी की शिकायत भी उन्होंने थाने में की थी. घटना के बाद जब जानकारी के लिये शुभम थाने पर जाते हैं तो आइओ विनय कुमार उनसे सीधे मुंह बात नहीं करते हैं. सीधे गाली-गलौज पर उतारू हो जाते हैं और जली-कटी सुनाकर उसे वहां से भाग जाने को मजबूर करते हैं. इसे भी पढ़ें : सीएस">https://lagatar.in/speakers-instructions-to-cs-and-cabinet-secretariat-ensure-that-the-officers-give-respect-to-the-mlas/">सीएसऔर मंत्रिमंडल सचिवालय को स्पीकर का निर्देश, सुनिश्चित करें, विधायकों को सम्मान दें अधिकारी
सीसीटीवी फुटेज भी कराया उपलब्ध
घटना का फुटेज भी पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे से निकालकर आइओ को शुभम ने उपलब्ध करवा दिया था. फुटेज में साफ दिख रहा है कि चार लोग बाइक को ढकेलकर सुबह 3.45 बजे उसके घर के बाहर से जा रहे हैं. पहले एक आदमी लॉक बाइक को चाभी से खोलता है. इसके बाद दूसरा पीछे से आते हैं दोनों साथ चल देते हैं. ठीक थोड़ी देर बाद फिर पीछे से और दो लोग आते हैं. बावजूद साढ़े तीन माह बाद भी पुलिस को इस मामले में सफलता हाथ नहीं लगी है. [caption id="attachment_272872" align="aligncenter" width="369"]alt="" width="369" height="246" /> भुक्तभोगी टाटा स्टील का वेंडर शुभम कुमार.[/caption]
थाने में शिकायत करके गलती की
शुभम का कहना है कि इतने दिनों के बाद अब लग रहा है कि थाने में घटना की लिखित शिकायत करके ही गलती की है. घटना के साढ़े तीन माह बाद भी बाइक तो नहीं मिली, लेकिन जब कभी शुभम थाना के आइओ विनय कुमार को फोन करते हैं तो वे इतना गरम हो जाते हैं कि उनके मुंह से यह बात निकल जाती है कि तुम्हारे बाइक को लाकर देने का ठेका लिये हैं क्या.फोन मत करिये मिलने पर फोन करेंगे
शुभम टाटा स्टील कंपनी में साधारण वेंडर हैं. पहले दिन जब उन्होंने थाने पर जाकर शिकायत की तब आइओ मारपीट करने को उतारू हो गये थे. शुभम के साथ कीड़े-मकोड़े की तरह सलुक किया जा रहा था. पहले पूछा गया कि गाड़ी का इन्श्योरेंस है कि नहीं. जवाब मिली नहीं तो तपाक से जवाब दे दिया कि तब गाड़ी नहीं मिलेगी. एफआइआर क्यों करवा रहे हो. कहा कि गाड़ी मिल जाने के बाद खुद फोन करके बता देंगे.क्या कहते हैं आइओ विनय कुमार
घटना के संबंध में आइओ विनय कुमार से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. बाइक बरामद नहीं हुई है. अभी मामले की जांच चल ही रही है. एक सवाल के जवाब में आइओ ने कहा कि वे अपना पक्ष मीडिया के समक्ष नहीं रखेंगे. जरूरत पड़ी तो सिटी एसपी के पास रखने का काम करेंगे. इसके बारे में वे पहले ही सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट से बात कर चुके हैं. इसे भी पढ़ें : गढ़वा">https://lagatar.in/garhwa-old-man-murdered-by-thrashing-anothers-condition-critical-police-engaged-in-investigation/">गढ़वा: पीट-पीटकर वृद्ध की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस [wpse_comments_template]

Leave a Comment