Manoharpur : प्रखंड कार्यालय सभागार मनोहरपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिम सिंहभूम के तत्वधान में विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर अधिवक्ता अजित विश्वकर्मा विधिक सशक्तिकरण के तहत निः शुल्क कानूनी सलाह व सहायता के बारे में जानकारी दी. श्री विश्वकर्मा ने बाल विवाह, डायन प्रथा आदि का दुषपरिणाम के बारे में बताया. शिविर में विभिन्न विभागों ने अपने अपने स्टॉल के माध्यम से विभागों के कार्यों की जानकारी देने के साथ योजनाओं का लाभ भी दिया गया. शिविर में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, उधोग विभाग, मनरेगा, आपूर्ति विभाग, आधार काड, समाजिक सुरक्षा विभाग, बिजली विभाग, जेएसएलपीएस, भूमि संरक्षण, पशुपालन विभाग समेत अन्य विभागों के स्टाल लगाए गए थे.
![](https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/miting-2-300x200.jpeg)
इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर : बचमगुटु में चर्च निमार्ण पर धर्म प्रचारक को बंधक बनाया
38 महिला समूह को मिला लाभ
इस दौरान जेएसएलपीएस की और से 38 महिला समूह को 19.5 लाख की परिसंपत्तियों व 3 लाभूकों के बीच चुजा का वितरण किया गया. सृजन फाउंडेशन की और से 19 महिला लाभूकों के बीच स्मार्ट कुक स्टोव का भी वितरण किया गया. मौके पर बीडीओ हरि उरांव, जिप सदस्य सह बीस सूत्री अध्यक्ष रंजीत यादव, सीडीपीओ गीता सोय, संसद प्रतिनिधि श्यामसुंदर पुर्ती, पीएलवी अशोक महतो,एतेन सुरीन, दानेज देवी, यशंवत कटियार, उमंग पांडेय, बसंत लागुरी आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर : मेहनत से बदलती है किस्मत: विधायक सुखराम