Search

Lagatar की खबर पर मुहर, चार IPS का तबादला, क्रांति गाडिदेशी बने दुमका जोनल IG

Ranchi : सरकार ने चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे क्रांति कुमार गाडिदेशी को दुमका जोनल आईजी बनाया गया है. इससे संबंधित अधिसूचना मंगलवार की दोपहर जारी की गयी है. बता दें कि लगातार न्यूज की खबर पर मुहर लगी है. हमने 17 जून को IPS">https://lagatar.in/preparations-for-transfer-posting-of-ips-dig-ig-along-with-sp-of-many-districts-will-be-changed-this-week/">IPS

के ट्रांसफर-पोस्टिंग की तैयारी, इसी सप्ताह बदले जायेंगे कई जिलों के SP के अलावा DIG-IG
हेडिंग से खबर प्रकाशित की थी. खबर प्रकाशित होने के एक दिन बाद ही चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया.

जानें कौन कहां गये : 

  • -क्रांति कुमार गाडिदेशी को दुमका जोनल आईजी बनाया गया.
  • -ऐ विजया लक्ष्मी को आईजी ट्रेनिंग बनाया गया.
  • -राकेश रंजन को कमांडेंट जैप 1 का बनाया गया.
  • -अजीत पीटर डुंगडुंग को देवघर एसपी बनाया गया.
इसे भी पढ़ें :  IPS">https://lagatar.in/preparations-for-transfer-posting-of-ips-dig-ig-along-with-sp-of-many-districts-will-be-changed-this-week/">IPS

के ट्रांसफर-पोस्टिंग की तैयारी, इसी सप्ताह बदले जायेंगे कई जिलों के SP के अलावा DIG-IG

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp