Search

छंटनी किए गए ठेका मजदूरों ने बकाया वेतन के लिए डेढ़ घंटा न्यूवोको सीमेंट प्लांट का गेट जाम किया

Jamshedpur : ठेका मजदूरों ने मंगलवार की सुबह न्यूवोको विस्टास कॉर्प जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट का गेट डेढ़ घंटा जाम कर दिया. इस कारण न तो कोई कंपनी में जा पाया और न ही बाहर आ पाया. किसी वाहन को भी आने-जाने नहीं दिया गया. ठेका मजदूर जय बाबा अमरनाथ कंस्ट्रक्शन के मालिक द्वारा सोमवार को बैठा दिए गए थे. अचानक छंटनी कर दिए जाने से मजदूरों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है. ठेका कंपनी ने उन्हें बकाया वेतन भी नहीं दिया है और फाइनल सेटलमेंट भी नहीं किया गया. ठेका मजदूर आज सुबह से ही इसका विरोध कर रहे थे. कंस्ट्रक्शन कंपनी के लगभग 25 ठेका मजदूर काम कर रहे थे. इसे भी पढ़ें : रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-acb-arrested-mandu-bdo-for-taking-45-thousand-bribe/">रामगढ़

: मांडू BDO को 45 हजार घूस लेते एसीबी ने किया गिरफ्तार
उन्होंने भी आज काम बंद कर दिया और अन्य मजदूरों के साथ गेट जाम में शामिल हो गए. गेट जाम की सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची. मजदूरों का नेतृत्व जिला कांग्रेस के महामंत्री सह इंटक के मजदूर नेता चंदन पांडेय कर रहे थे. चंदन पांडेय ने बताया कि गेट जाम करने के बाद न्यूवोको प्रबंधन की ओर विकास जेटली से वार्ता हुई. उन्होंने छंटनी किए गए सभी मजदूरों का बकाया वेतन आज दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद गेट जाम हटाया गया. गेट जाम करने वालों में राजू कुमार और काफी संख्या में सैकड़ों मजदूर व अन्य लोग शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp