Lucknow : लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में बदलते घटनाक्रम के बीच खबर आयी है कि योगी सरकार ने राहुल और प्रियंका गांधी समेत पांच कांग्रेसी नेताओं को लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत दे दी है. वे लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ित दो परिवारों से मिल सकेंगे. जानकारी के अनुसार राहुल और प्रियंका के साथ छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और एक अन्य नेता लखीमपुर खीरी जायेगे. प्रियंका गांधी को हिरासत से रिहा कर दिया गया है. इसी क्रम में योगी सरकार ने सभी दलों के 5-5 सदस्यों को लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति दी है.
इसे भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल">https://lagatar.in/swamy-slams-modi-government-over-rising-prices-of-petrol-and-diesel-saying-tragic-for-the-public-fatal-for-the-economy/">पेट्रोल-डीजल
के बढ़ते दामों को लेकर स्वामी का मोदी सरकार पर हल्ला बोल, कहा- जनता के लिए त्रासद, अर्थव्यवस्था के लिए घातक दोनों लखीमपुर खीरी जाकर पीड़ित परिवारों से मिलेंगे
यूपी सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, राज्य सरकार ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और तीन अन्य कांग्रेस नेताओं को लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति दी. बता दें कि राहुल गांधी लखनऊ पहुंच रहे हैं. लखनऊ से वह सीतापुर जायेंगे, जहां उनकी बहन प्रियंका को हिरासत में रखा गया था. यहां से दोनों लखीमपुर खीरी जाकर पीड़ित परिवारों से मिलेंगे.
इसे भी पढ़ें : लखीमपुर">https://lagatar.in/lakhimpur-kheri-violence-minister-of-state-for-home-ajay-mishra-met-amit-shah-the-answer-was-summoned/">लखीमपुर
खीरी हिंसा : गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र अमित शाह से मिले, जवाब तलब हुआ, बेटे आशीष पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार राहुल ने पीसी में पीएम मोदी पर बोला हल्ला
इससे पहले राहुल गांधी ने सुबह में दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री मोदी को कटघरे में खड़ा किया. राहुल गांधी ने कहा कि आज हिंदुस्तान में तानाशाही है. मंगलवार को पीएम मोदी लखनऊ में थे और लखीमपुर खीरी नहीं गये. राहुल गांधी ने प्रेस के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि किसानों पर आक्रमण हो रहा है, उन्हें जीप के नीचे कुचला जा रहा है. वह आज लखनऊ और लखीमपुर खीरी जाने की कोशिश करेंगे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment