है जीप दौड़ा कर कुचलने वाले दंडित होगे या फिर सत्ता उसे बचा लेगी!
लखीमपुर हिंसा: आशीष पांडे और लवकुश लिए गए हिरासत में, घटनास्थल से मिले खाली कारतूस

Lagatar Desk : यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले आरोपी आशीष पांडेय और लवकुश को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उनसे आईजी रेंज के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. बताया जाता है कि दोनों इस कांड में शामिल थे और इस घटना में दोनों घायल भी हुए थे. वहीं पुलिस को घटनास्थल से खाली कारतूस भी मिले हैं. कारतूस की फॉरेंसिक जांच की जाएगी. लखीमपुर खीरी की घटना के बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी सख्ती दिखायी है. कोर्ट के सख्त रुख अख्तियार करने से यूपी पुलिस की सक्रियता बढ़ती नजर आई है. पुलिस ने आशीष पांडे और लवकुश नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों पर उस गाड़ी में मौजूद रहने का आरोप है, जो जीप थार के पीछे-पीछे चल रही थी. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नजर आ रहा है कि जीप थार कुछ लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ रही है. इसे भी पढ़ें- सवाल">https://lagatar.in/question-is-will-those-who-crush-jeep-be-punished-or-will-power-save-them/">सवाल
है जीप दौड़ा कर कुचलने वाले दंडित होगे या फिर सत्ता उसे बचा लेगी!
है जीप दौड़ा कर कुचलने वाले दंडित होगे या फिर सत्ता उसे बचा लेगी!
Leave a Comment