Search

लखीमपुर हिंसा: आशीष पांडे और लवकुश लिए गए हिरासत में, घटनास्थल से मिले खाली कारतूस

Lagatar Desk : यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले आरोपी आशीष पांडेय और लवकुश को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उनसे आईजी रेंज के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. बताया जाता है कि दोनों इस कांड में शामिल थे और इस घटना में दोनों घायल भी हुए थे. वहीं पुलिस को घटनास्थल से खाली कारतूस भी मिले हैं. कारतूस की फॉरेंसिक जांच की जाएगी. लखीमपुर खीरी की घटना के बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी सख्ती दिखायी है. कोर्ट के सख्त रुख अख्तियार करने से यूपी पुलिस की सक्रियता बढ़ती नजर आई है. पुलिस ने आशीष पांडे और लवकुश नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों पर उस गाड़ी में मौजूद रहने का आरोप है, जो जीप थार के पीछे-पीछे चल रही थी. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नजर आ रहा है कि जीप थार कुछ लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ रही है. इसे भी पढ़ें- सवाल">https://lagatar.in/question-is-will-those-who-crush-jeep-be-punished-or-will-power-save-them/">सवाल

है जीप दौड़ा कर कुचलने वाले दंडित होगे या फिर सत्ता उसे बचा लेगी!

....तब कैसे होगी निष्पक्ष जांच : प्रियंका गांधी

दूसरी तरफ, प्रियंका गांधी ने कहा कि लखीमपुर कांड के दोषियों को अभी तक न्याय नहीं मिला, न्याय कैसे मिलेगा अगर वे गृहराज्य मंत्री रहेंगे. ये सब उनके अंडर आता है न. जबतक वे बर्खास्त नहीं होंगे निष्पक्ष जांच कौन करेगा? तीनों परिवारों ने एक ही बात कही कि मुआवजे से मतलब नहीं है, हमें न्याय चाहिए. नैतिक आधार पर मंत्री इस्तीफा दें. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp