रेव पार्टी को लेकर बड़ा खुलासा, क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े तार, मामला अंतरराष्ट्रीय हो चला
पोस्टमॉटर्म रिपोर्ट में मौत की वजह
- गुरविंदर सिंह (किसान) के शरीप पर दो चोट के निशान और घिसटने के निशान मिले है. घसीटने की वजह से धारदार या नुकीली चीज से चोट आयी है. जिस कारण उनका ब्रेन हेमरेज हो गया है
- दलजीत सिंह (किसान) के बॉडी में घिसटने के कई निशान मिले है. जिस कारण उसकी मौत हो गयी है.
- लवप्रीत सिंह (किसान) की घिसटने से मौत हुई है. उसके बॉडी में चोट के कई निशान मिले है.
- छत्र सिंह (किसान) की मौत शॉक, हेमरेज के कारण हुई है. घिसटने के भी निशान मिले है.
- शुभम मिश्रा (बीजेपी नेता) की मौत लाठी- डंडो से हुई पिटाई के कारण हुई है. कई में कई चोट के निशान है.
- हरिओम मिश्रा (अजय मिश्रा का ड्राइवर) की मौत पिटाई के कारण शरीर में आयी चोट की वजह से हुई है, मौत से पहले ब्रेम हेमरेज भी हुआ है.
- श्याम सुंदर (बीजेपी कार्यकर्ता) की मौत घिसटने के कारण और पिटाई के कारण हुई है.
- रमन कश्यप (स्थानीय पत्रकार) के शरीर में पिटाई के कई गंभीर निशान मिले है. शॉक और हेमरेज से मौत हुई है.
विधानसभा उपचुनाव : कांग्रेस ने पप्पू यादव को दिया टिकट का ऑफर, जदयू के लिए खोला दरवाजा
45-45 लाख रूपये मुआवजे पर हुआ समझौता
बता दें कि सोमवार को किसान और प्रशासन के बीच हुई समझौते में मृतक के परिजनों को 45 -45 लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा. और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जायेगी. साथ ही हिंसा में घायल हुए लोगों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. इस पूरे मामले की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे. इसे भी पढ़ें -लखीमपुर">https://lagatar.in/lakhimpur-kheri-violence-priyanka-gandhi-tweeted-modi-ji-your-government-has-kept-me-in-custody-for-28-hours-without-any-fir/">लखीमपुरखीरी हिंसा : प्रियंका गांधी के निशाने पर पीएम, ट्वीट किया, मोदी जी आपकी सरकार ने बिना किसी ऑर्डर, एफआईआर के मुझे 28 घंटे से हिरासत में रखा है [wpse_comments_template]

Leave a Comment