Search

लखीसराय : मिड डे मील खाकर 104 बच्चे बीमार, शिक्षकों पर छिपकली मिलने के बाद भी जबरन खिलाने का आरोप

Lakhisarai  : बिहार में मिड डे मील योजना की स्थिति बदतर है. सरकारी स्कूलों में नौनिहालों को मिलने वाले एमडीए में आये दिन या तो कीड़े-मकौड़े, छिपकली, सांप आदि मिलते हैं, या फिर उसको खाकर बच्चों की तबीयत बिगड़ जाती है. ताजा मामला बिहार के लखीसराय जिले से सामने आ रहा है. यहां  पिपरिया अंचल अंतर्गत मुडवरिया गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मिड डे मील खाने के बाद 100 से ज्यादा बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. शाम को बच्चों को उल्टियां और दस्त की शिकायत होने के बाद परिजनों ने उन्हें लखीसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है,और फिलहाल सभी बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. एसडीओ चंदन कुमार और एसडीपीओ शिवम कुमार ने अस्पताल जाकर बच्चों का हाल-चाल लिया और चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए.

शिक्षकों पर बच्चों को डरा धमका कर भोजन कराने का आरोप

बच्चों का आरोप है कि खाने में छिपकली पाई गई. इसके बावजूद शिक्षकों ने बच्चों को डरा धमका कर भोजन कराया, जिसके कारण करीब 104 बच्चे बीमार हो गए. हालांकि, शिक्षक का कहना है कि बच्चे स्कूल में ठीक थे. बाद में  उनकी तबीयत बिगड़ी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp