Search

लखीसराय : दो गुटों में झड़प, पथराव में कई लोग घायल

Lakhisarai : लखीसराय जिले के किऊल थाना इलाके में शुक्रवार देर रात दो गुटों में झड़प हो गयी. देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोगों के बीच मारपीट शुरू हो गई. दोनों ओर से पत्थरबाजी की गई है. इस हिंसक घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गये है. एक गुट के लोगों ने फायरिंग करने का भी आरोप लगाया है. झड़प की सूचना के मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को सुलझाने की कोशिश की. इसे भी पढ़ें - MGL">https://lagatar.in/mgl-increased-the-price-of-cng-for-the-fourth-time-gas-became-costlier-by-rs/">MGL

ने चौथी बार बढ़ाये सीएनजी के दाम, चार रुपये महंगी हुई गैस

बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है

हालात बिगड़ते देख बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की गई. इलाके में तनाव को देखते हुए सुरक्षा काफी सख्त कर दी गई है. स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात लखीसराय के किऊल थाना क्षेत्र के हकीमगंज गांव में दो संप्रदायों के बीच झड़प हुई. यह झड़प आपसी विवाद के कारण हुआ है. दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और पत्थरबाजी भी हुई. घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है. घटना की सूचना मिलते ही एसपी सुशील कुमार, एसडीएम संजय कुमार, एएसपी सैयद इमरान मसूद समेत नगर थाना, कबैया थाना, किऊल थाना और सूर्यगढ़ा थाना की पुलिस मौक पर पहुंची. हालात को देखते हुए बड़ी संख्याा में पुलिसकर्मी मौके पर कैंप कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें - संजय">https://lagatar.in/sanjay-raut-praised-cm-yogi-said-he-does-politics-of-hindus-respects-him/">संजय

राउत ने सीएम योगी की तारीफ की, कहा, वे हिंदुओं की राजनीति करते हैं, उनका सम्मान करते हैं [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp