की न्यूज डायरी।।16 नवंबर।। 680 शिक्षकों को CM ने सौंपा नियुक्ति पत्र।। मोदी ने दी झारखंडवासियों को बधाई ।। सलमान खुर्शीद के घर आगजनी।।चीन में कोरोना की नयी लहर।।समेत कई खबरें और वीडियो.
टक्कर के बाद दो लोग गाड़ी में ही फंसे हुए है
लोगों ने बताया है गैस सिलेंडर लदा ट्रक अनियंत्रित होकर विपरित दिशा से आ रही सूमो में टक्करा गया. जिसे सूमो के परखच्चे उड़ गए. सूमों में सवार चार लोगों की मौत हो गयी और दो लोग गाड़ी में ही फंस गये है. स्थानीय लोग फंसे लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे है. इसे भी पढ़ें - उलिहातू">https://lagatar.in/there-was-a-lot-of-politics-in-the-name-of-birsa-munda-in-ulihatu-the-stage-of-bjp-and-jmm-decorated-face-to-face/">उलिहातूमें बिरसा मुंडा के नाम पर खूब दिखी राजनीति, आमने- सामने सजे भाजपा और झामुमो के मंच
पूरा परिवार पटना से जमुई जा रहा था
मिली जानकारी के मुताबिक लखीसराय जिले के सिकन्दरा-शेखपुरा मार्ग पर हलसी थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के समीप हादसे का शिकार हुआ परिवार पटना से वापस जमुई लौट रहा था. तभी यह हादसा हुआ है. मरने वाले में दो महिलाएं भी शामिल है. फिलहाल हादसे का शिकार हुए लोगों की पहचान नहीं हो पायी है. इसे भी पढ़ें - बिहारः">https://lagatar.in/health-minister-announced-3270-permanent-ayush-doctors-will-be-appointed-in-bihar/">बिहारःस्वास्थ्य मंत्री का ऐलान, 3270 स्थायी आयुष चिकित्सकों की होगी नियुक्ति [wpse_comments_template]
Leave a Comment