कोविड प्रॉटोकॉल्स और कड़ी सुरक्षा के बीच कल से होंगी मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं
अपराधियों ने जाते हुए इनकम टैक्स कार्यालय आने को कहा
बताया कि जाते हुए उन्होंने सभी को घर के अंदर बंद कर दिया. जाते हुए उन्होंने इनकम टैक्स कार्यालय आने को कहा. घर के मेनगेट का ताला भी बाहर से लगा दिया. जाने के बाद संजय सिंह किसी तरह बाहर निकले. सबसे पहले वे इनकम टैक्स कार्यालय गये. वहां बताया गया कि कोई भी टीम नहीं गयी है. तब वे जल्द ही कबैया थाना गये और को घटना की जानकारी पुलिस को दी. कबैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार जल्द ही घटना स्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गये. घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में भी अपराधियों की रिकॉर्डिंग मौजूद थी. पुलिस इसे लेकर जांच में जुट गयी है. इसे भी पढ़ें- अखिलेश">https://lagatar.in/modis-taunt-on-akhilesh-he-who-keeps-sleeping-only-he-dreams/">अखिलेशपर मोदी का तंज- जो सोता रहता है, उसे ही सपने आते हैं [wpse_comments_template]

Leave a Comment