Search

लखीसराय: IT अधिकारी बनकर आये लुटेरे, रुपए और जेवरात लेकर फरार

Lakhisarai: लखीसराय में अपराधी सोमवार को एक बालू कारोबारी संजय सिंह के यहां फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर आये और रुपए और जेवरात लूटकर चलते बने. अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में घटना को अंजाम दिया. जब तक कारोबारी को पता चलता तब तक काफी देर हो गयी. घटना लखीसराय शहर में न्यू कोर्ट एरिया मुहल्ले में बालू व्यवसायी संजय सिंह के यहां हुई. जानकारी के अनुसार दिन में सात की संख्या में अपराधी फर्जी IT अधिकारी बनकर घर आये. इसमें दो महिलाएं भी शामिल थीं. घर में घुसते ही अपराधियों ने महिलाओं और बच्चों को कब्जे में ले लिया. उनसे मोबाइल छिन लिया. इसके बाद घर में रखे 25 लाख रुपए और 10 लाख के जेवरात ले लिये. इसे भी पढ़ें-   बिहारः">https://lagatar.in/bihar-matriculation-and-inter-examinations-will-be-held-from-tomorrow-amidst-tight-security-and-covid-protocols/">बिहारः

कोविड प्रॉटोकॉल्स और कड़ी सुरक्षा के बीच कल से होंगी मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं      

अपराधियों ने जाते हुए इनकम टैक्स कार्यालय आने को कहा

बताया कि जाते हुए उन्होंने सभी को घर के अंदर बंद कर दिया. जाते हुए उन्होंने इनकम टैक्स कार्यालय आने को कहा. घर के मेनगेट का ताला भी बाहर से लगा दिया. जाने के बाद संजय सिंह किसी तरह बाहर निकले. सबसे पहले वे इनकम टैक्स कार्यालय गये. वहां बताया गया कि कोई भी टीम नहीं गयी है. तब वे जल्द ही कबैया थाना गये और को घटना की जानकारी पुलिस को दी. कबैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार जल्द ही घटना स्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गये. घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में भी अपराधियों की रिकॉर्डिंग मौजूद थी. पुलिस इसे लेकर जांच में जुट गयी है. इसे भी पढ़ें-  अखिलेश">https://lagatar.in/modis-taunt-on-akhilesh-he-who-keeps-sleeping-only-he-dreams/">अखिलेश

पर मोदी का तंज- जो सोता रहता है, उसे  ही सपने आते हैं [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp