के पाथरकुआं स्थित कलियासोल विद्युत सबस्टेशन में आग लगने से लाखों रुपए के केबल जल कर खाक हो गये. शनिवार को कलियासोल विद्युत सबस्टेशन में तकरीबन 12:30 बजे आग लग गई. दरअसल कालूबथान ओपी के पीछे जंगल में आग लगी हुई थी. यह फैलते हुए आज विद्युत">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A5%81%E0%A4%A4_%E0%A4%89%E0%A4%AA%E0%A4%95%E0%A5%87%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%B0">विद्युत
सबस्टेशन तक पहुंच गई. कुछ ही देर में आग ने सबस्टेशन मे रखे आधे दर्जन से अधिक केबल बंडल को अपने चपेटे में ले लिया. इसे भी पढ़ें- उपायुक्त">https://english.lagatar.in/the-deputy-commissioner-took-stock-of-the-hospitals-directed-to-speed-up-the-corona-investigation-process/44986/">उपायुक्त
ने अस्पतालों का लिया जायजा, कोरोना जांच प्रक्रिया तेज करने का निर्देश इतनी ही देर में केबल तेजी से जलने लगा. तब विद्युत सबस्टेशन में कर्मी मौजूद थे. उन्होंने आग को बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग इतनी बढ़ गई कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया. इसे भी पढ़ें- ISRO">https://english.lagatar.in/golden-opportunity-to-work-in-isro-apply-quickly/45047/">ISRO
में नौकरी करने का सुनहरा मौका,फटाफट करें अप्लाई देखें वीडियो-
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
बताया जाता है कि आग पर काबू पाने के लिए कर्मियों ने मैथन डीवीसी स्थित सीआईएसएफ और एमपीएल फायर ब्रिगेड को सूचित किया. सूचना पाते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया. लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था. इसे भी पढ़ें- HDFC">https://english.lagatar.in/hdfc-ltd-increased-interest-rate-on-fd-see-new-rate-here/45084/">HDFCLtd. ने बढ़ाई एफडी पर ब्याज दर, यहां देखें नयी रेट https://english.lagatar.in/mass-prayer-in-churches-prohibited-on-easter-special-burial-programs-will-not-be-held-in-cemeteries/45078/
https://english.lagatar.in/hdfc-ltd-increased-interest-rate-on-fd-see-new-rate-here/45084/
https://urdu.english.lagatar.in/all-jharkhand-ekta-manch-organized-a-district-level-meeting-to-stop-social-malpractices-in-kanke-ulatu/10918/
Leave a Comment