धनबाद : जिले में इन दिनों अपराधी मस्त और पुलिस पस्त है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि कोलियरी में कर्मियों को बंधक बना लूटपाट करते हैं और इत्मीनान से फरार हो जाते हैं. बीती रात डकैतों ने झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत एएसपी कोलियरी सीओसीपी सुदामडीह में चार बीसीसीएल गार्ड से मारपीट की, उन्हें बंधक बनाया और मेन स्टोर सहित दो पेलोडर मशीन की बैटरी लूटकर ले गए. लूटे सामान की कीमत लाखों रुपए में आंकी जा रही है. जाते-जाते डकैतों ने चारों गार्डो से मोबाइल भी छीन लिए. हल्ला करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी. गार्डों का कहना है कि रात्रि में ड्यूटी के वक्त 20 से 25 हथियारबंद डकैतों ने धावा बोला और चारों के हाथ रस्सी से बांधकर बंधक बना लिया. डकैत स्टोर के सामने खड़े दो पे लोडर से 4 बैटरी और स्टोर से कीमती सामान लेकर चलते बने. करीब डेढ़ घंटे तक लूटपाट के बाद रात लगभग 3 बजे बंधक बनाए गए चारों कर्मियों से मोबाइल छीनकर फरार हो गए. गार्डों ने घटना की सूचना सहकर्मी गार्ड मुकेश रवानी को दी. वह सीआईएसएफ जवानों को लेकर घटनास्थल पहुंचे और बंधक गार्डों के हाथ की रस्सी खोली. बीसीसीएल प्रबंधन और सुदामडीह पुलिस थाने को भी जानकारी दे दी गई. सुदामडीह पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. डकैतों के सुराग का पता लगाने के लिए सीआईएसएफ के खोजी कुत्ते की भी मदद ली जा रही है. भुक्तभोगी गार्डों का कहना है कि यहां ना लाइट की व्यवस्था है और न ही पेट्रोलिंग होती है, जबकि यहां गाड़ी के रखरखाव के लिए वर्कशॉप है. यहां सीआईएसएफ की अविलंब तैनाती की जानी चाहिए. यह भी पढ़ें : मटकुरिया">https://lagatar.in/pipe-burst-in-matkuria-thousands-of-liters-of-water-wasted/">मटकुरिया
में फटी पाइप, हजारों लीटर पानी बर्बाद [wpse_comments_template]
एएसपी कोलियरी में लाखों का डाका, कर्मियों को बनाया बंधक

Leave a Comment