धनबाद : बलियापुर थाना क्षेत्र के हटिया रोड में पायल गहना हाउस नामक ज्वेलरी दुकान में बीती रात चोरों ने लाकों पर साफ किया. सूचना पाकर बलियापुर थाना प्रभारी श्वेता कुमारी पंहुची और जांच पड़ताल में जुटी हैं. रात्रि 2:00 बजे पायल गहना हाउस के मालिक पप्पू पाल को दुकान के शटर तोड़े जाने की जानकारी मिली. अहले सुबह बलियापुर थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंची, जिसके बाद मिस्त्री को बुलाकर शटर खोला गया. फिलहाल कितने की संपत्ति चोरी हुई, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है. थाना प्रभारी श्वेता कुमारी ने बताया कि अब तक लिखित शिकायत दुकानदार से नहीं मिली है. दुकानदार का कहना है कि कितने की चोरी हुई है, उसका अच्छे से आकलन कर लिखित एफआइआर दर्ज की जाएगी. वैसे लाखों रुपये के जेवरात की चोरी का अंदेशा है. यह भी पढ़ें : बीडीओ">https://lagatar.in/bdo-reprimanded-blo/">बीडीओ
ने बीएलओ को लगाई फटकार [wpse_comments_template]
ज्वेलरी दुकान में हुई लाखों की चोरी

Leave a Comment