Search

गिरिडीह में निवेश के नाम पर लाखों की ठगी, केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

Giridih : गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना में लाकों की ठगी का केस दर्ज किया गया है. सिहोडीह निवासी अनिल बर्मन ने सिरसिया निवासी जगदीश दास के खिलाफ 52 लाख रुपये ठगने का केस दर्ज कराया है. इधर अनिल बर्मन के आवेदन के आधार पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर की मानें तो पैसे ठगी के आरोपी जगदीश दास को धनबाद के सरायढेला थाना की पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. और सरायढेला थाना के सूचना पर ही मुफ्फसिल थाना पुलिस भी आरोपी को गिरिडीह लाने धनबाद गई है. आरोपी जगदीश दास ने सिर्फ अनिल बर्मन को ही चूना नहीं लगाया, बल्कि निवेश के नाम पर कई और लोगों को चूना लगा चुका है. लिहाजा ठगी का ये मामला जांच के बाद करोड़ों का पहुंच सकता है. इसे भी पढ़ें-आज">https://lagatar.in/even-today-we-are-limited-to-tomato-ketchup-and-green-chilli-to-chili-sauce-make-food-processing-better-cm/9428/">आज

भी हम टमाटर से केचप और हरी मिर्च से चिली सॉस तक सीमित, फूड प्रोसेसिंग को बनाएं बेहतर- सीएम https://lagatar.in/wp-content/uploads/2020/12/d451e1ed-bb47-4f2d-9c06-7e6fcd9de1fb-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

ठगी की कहानी

पीड़ित अनिल बर्मन से आरोपी जगदीश दास निवेश के नाम पर बार-बार पैसा लेता रहा. पीड़ित अनिल बर्मन ने कहा कि इसी साल एक अप्रैल से 10 अप्रैल तक आरोपी जगदीश दास किसी न किसी बहाने वक्त पर लौटाने की बात कहकर उनसे पैसे ठगता रहा. और बाजार में निवेश के नाम पर करीब 52 लाख ठग लिया. एक साथ इतने पैसे होने के बाद जब अनिल बर्मन पैसे की मांग करने लगे. तो आरोपी ने पैसे लौटाने से मना करते हुए कहा कि फिलहाल उसके पास पैसे नहीं हैं. जब पैसे आएंगे तो लौटाया जाएगा. इसी दौरान कुछ दिनों बाद भुक्तभोगी अनिल बर्मन को जानकारी मिली कि जगदीश दास कई और लोगों से पहले से ही पैसे ठग कर फरार हो चुका है. जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इसे भी पढ़ें-पुलिस">https://lagatar.in/direction-of-police-headquarters-expected-cooperation-of-youth-for-army-recruitment-rally/9425/">पुलिस

मुख्यालय का निर्देश :जिलों के एसएसपी आर्मी भर्ती रैली के लिए युवाओं को दें अपेक्षित सहयोग 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp