मुहल्ला क्निलिक के लिए सात डॉक्टर नियुक्त
शादी समारोह में गया था परिवार
जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मी नंदेश्वर पूरे परिवार के साथ शादी समारोह में गए थे. मकान बंद देख चोरों ने मकान का मुख्य द्वार का ताला तोड़ घर में प्रवेश किया और अलमारी में रखे लाखों के जेवर और नगदी लेकर फरार हो गए. रविवार की सुबह नंदेश्वर ठाकुर अपने घर पहुंचे, तो मुख्य द्वार के साथ कमरे और अलमारी का ताला टूटा देखा. और घर का सामान भी बिखरा पड़ा था. इसके बाद नंदेश्वर ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई हैं. इसे भी पढ़ें -ठंड">https://lagatar.in/want-pink-and-soft-lips-even-in-winter-then-follow-these-four-tips/">ठंडमें भी चाहते हैं पिंक और सॉफ्ट लिप्स, तो फॉलो करें ये चार टिप्स [wpse_comments_template]
Leave a Comment