Search

विराट के घर आयी लक्ष्मी, बताया बेटी और अनुष्का दोनों स्वस्थ,फैंस दे रहे बधाई

LagatarDesk: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली पैरेंट्स बन गये. अनुष्का ने ब्रीच कैंडी हॉस्प‍िटल में आज बेटी को जन्म दिया है. विराट कोहली भी उनके साथ हॉस्पिटल में शामिल थे. विराट ने ट्वीट करके अपने फैंस के साथ अपनी खुशी बांटी. [caption id="attachment_17041" align="aligncenter" width="850"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/anush.jpg"

alt="" width="850" height="450" /> white सलवार में दिखी थी अनुष्का[/caption] इसे भी देखें:

ट्वीट कर फैंस को दी खुशखबरी

ट्वीट में विराट ने कहा कि अपने यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज हमारे घर एक नन्हीं परी ने जन्म लिया है. इसके साथ ही विराट ने सभी को शुभकामनाओ  के लिए धन्यवाद दिया. ट्वीट पर विराट ने लिखा कि अनुष्का और बेटी दोनों स्वस्थ हैं.विराट और अनुष्का के फैंस ने सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं.

अनुष्का को योग कराते वायरल हुई थी तस्वीर

कुछ समय पहले अनुष्का को योग कराते विराट की फोटो इंटरनेट पर वायरल हुई थी. इसमें विराट अनुष्का को शीर्षासन करने में मदद कर रहे थे. [caption id="attachment_17038" align="aligncenter" width="297"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/yog.jpg"

alt="" width="297" height="170" /> योग में हेल्प करते वाइरल हुई थी तस्वीर[/caption]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp