Search

गौतम अडानी पर लक्ष्मी की कृपा बरसी, लैरी एलिसन को पछाड़ा, अमीरों की लिस्ट में 9वें पायदान पर

LagatarDesk : अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की दौलत रॉकेट की तरह बढ़ रही है. गौतम अडानी एशिया और भारत के सबसे रईस शख्स हैं. अडानी ने पहले मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ा था. अब वो अमेरिका के लैरी एलिसन से भी आगे निकल गये हैं. ब्लूमबर्ग">https://www.bloomberg.com/billionaires/">ब्लूमबर्ग

बिलियनर्स इंडेक्स के मुताबिक, पिछले दो दिन में उनकी संपत्ति में आठ अरब डॉलर यानी करीब 60 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में एक पायदान चढ़कर नौवें स्थान पर आ गये हैं.

अडानी की दौलत में अबतक 31.5 बिलियन डॉलर का इजाफा

बता दें कि अडानी ग्रुप की सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में आज बढ़त जारी है. मंगलवार को भी कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी. इस बढ़त से अडानी की नेटवर्थ में 3.26 अरब डॉलर बढ़ी है. जनवरी से अबतक अडानी की संपत्ति में 31.5 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है. जो बाकी के टॉप 10 रईसों के मुकाबले सबसे अधिक है. इसे भी पढ़े : पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-family-parties-are-enemies-of-democracy-bjp-is-following-the-mantra-of-ek-bharat-shreshtha-bharat/">पीएम

मोदी ने कहा, परिवारवादी पार्टियां लोकतंत्र की दुश्मन, भाजपा एक भारत, श्रेष्ठ भारत के मंत्र पर चल रही है

100 अरब डॉलर क्लब से बाहर हुए अंबानी

जहां एक तरफ अडानी नये मुकाम हासिल कर रहे हैं. दूसरी तरफ मुकेश अंबानी 100 अरब डॉलर के क्लब से बाहर हो गये हैं. मुकेश अंबानी की संपत्ति की में 1.42 बिलियन डॉलर घटी है. अंबानी की नेटवर्थ 98.5 अरब डॉलर रह गयी. मंगलवार को रिलायंस के शेयरों में आयी गिरावट के कारण अंबानी की दौलत कम हुई है. हालांकि इस साल अंबानी की नेटवर्थ में 8.55 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. इस तरह अडानी और अंबानी की संपत्ति में 9.5 अरब डॉलर का फासला रह गया है. इसे भी पढ़े : मनरेगा">https://lagatar.in/mass-meeting-in-sarasot-panchayat-secretariat-regarding-social-audit-of-mnrega-scheme/">मनरेगा

योजना के सोशल ऑडिट को लेकर सरसोत पंचायत सचिवालय में सामूहिक बैठक

मस्क ने गंवाये 12.5 अरब डॉलर

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की नेटवर्थ में मंगलवार को 12.5 अरब डॉलर की गिरावट आयी. जिसके बाद उनकी संपत्ति 276 अरब डॉलर रह गयी. इस साल मस्क की दौलत में 5.63 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है. Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक, मस्क अभी भी अमीरों की लिस्ट में टॉप पर हैं. अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस 189 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ रईसों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. फ्रांसीसी बिजनसमैन और दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी गुड्स कंपनी LVMH Moët Hennessy के बर्नार्ड आरनॉल्ट (149 अरब डॉलर) तीसरे और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (133 अरब डॉलर) चौथे नंबर पर हैं. इसे भी पढ़े : साप्ताहिक">https://lagatar.in/the-general-public-met-the-deputy-commissioner-in-the-weekly-public-court-the-guidelines-were-given-to-solve-the-problem/">साप्ताहिक

जनता दरबार में डीसी लोगों से मिले, समस्या के निराकरण का दिया दिशा-निर्देश

लैरी एलिसन 9वें से फिसकर 10वें पायदान पर पहुंचे

अमेरिकी कम्प्यूटर साइंटिस्ट और इंटरनेट उद्यमी लैरी पेज 127 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ पांचवें, वॉरेन बफे (125 अरब डॉलर) छठे , गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन ( 120 अरब डॉलर) सातवें और अमेरिकी बिजनसमैन स्टीव बाल्मर ( 108 अरब डॉलर) आठवें और लैरी एलिसन (104 अरब डॉलर) की नेटवर्थ साथ दसवें स्थान पर है. इसे भी पढ़े : लाल">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-on-the-red-mark-sensex-fell-412-points-nifty-slipped-below-18000/">लाल

निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 412 अंक टूटा, निफ्टी 18000 से नीचे फिसला [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp