जल्द 500 अरब डॉलर पहुंच जायेगी संपत्ति
Washington : दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की संपत्ति में बेतहाशा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के अनुसार एलन मस्क की कुल संपत्ति 474 अरब डॉलर हो गयी है. पिछले 24 घंटे में एलन मस्क की संपत्ति में 19.2 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. वहीं वैसे मौजूदा साल (16 दिसंबर तक) एलन मस्क की कुल नेटवर्थ 245 अरब डॉलर बढ़ी है. माना जा रहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद एलन मस्क की संपत्ति में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. या यूं कहे कि ट्रंप की जीत के बाद उन पर लक्ष्मी बरस रही है. इतना ही नहीं इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के शेयर ऊंची उड़ान भर रहे हैं. टेस्ला के शेयरों में 6.14 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. इस बढ़त के बाद टेस्ला के शेयर की कीमत 463.2 अमेरिकी डॉलर हो गया है. मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें जल्द ही एलन मस्क की दौलत 500 अरब डॉलर के पार भी पहुंच सकती है.
एलन मस्क की संपत्ति में हर सेकेंड हो रहा 80.43 लाख का इजाफा
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार, नवंबर महीने के आखिरी दिन एलन मस्क की कुल नेटवर्थ 343 अरब डॉलर थी. जो 16 दिसंबर को बढ़कर 474 अरब डॉलर हो गयी है. इस तरह केवल दिसंबर महीने में यानी 16 दिनों में एलन मस्क की संपत्ति में 131 अरब डॉलर यानी 11.11 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की वृद्धि हुई है. इस हिसाब एक दिन में एलन मस्क की नेटवर्थ करीब 70 हजार करोड़ बढ़ी है. हर घंटे की बात करें तो मस्क की दौलत में करीब 2,900 करोड़ का इजाफा हुआ है. वहीं हर एक मिनट में 48 करोड़ से ज्यादा और हर सेकंड में एलन मस्क की दौलत में 80.43 लाख का इजाफा देखने को है. वहीं 5 दिसंबर के बाद से अब तक यानी 11 दिनों में एलन मस्क की दौलत 210 अरब डॉलर बढ़ चुकी है.