Search

ललन व अनंत गए पुण्यार्क, करेंगे सूर्य मंदिर के प्रवेश द्वार का उद्घाटन

Patna: ललन सिंह पंडारक जाने के क्रम में नदावां गांव पहुंचे. यहा पर उनका स्वागत अनंत सिंह के समर्थकों ने किया. इस दौरान अनंत सिंह के साथ उनके तीनों बेटे अभिषेक, अभिनव और अंकित भी मौजूद थे. एक बार फिर से ललन सिंह और अनंत सिंह एक साथ गाड़ी में बैठकर पुण्यार्क के लिए रवाना हो गए. दरअसल ललन सिंह को पुण्यार्क सूर्य मन्दिर के प्रवेश द्वार का उद्घाटन करना है. इसी क्रम में वे पंडारक गए. बताया जाता है कि पुण्यार्क मंदिर मगध क्षेत्र में कई बेहद प्राचीन सूर्य मंदिर हैं. इसमें एक पटना जिले के पंडारक में है. इस मंदिर का संबंध भगवान कृष्ण से है. मान्यताओं के अनुसार इस मंदिर की स्थापना भगवान श्रीकृष्ण और उनकी एक पटरानी जांबवंती के पुत्र साम्ब ने की थी. ऐसा उन्होंने एक श्राप से छुटकारा पाने के लिए किया था. दरअसल श्रीकृष्ण की पटरानी जांबवंती बहुत सुंदर थी. इसलिए उनसे हुए पुत्र साम्ब भी अति सुंदर थे. इस बात का उन्हें घमंड हो गया था. इसी घमंड में साम्ब ने देवर्षि नारद का अपमान कर दिया था.

साम्ब को बारह सालों तक सूर्य की उपासना करनी थी

तब नारद ने बदला लेने के उद्देश्य से श्रीकृष्ण को यह झूठी बात बताई कि साम्ब का उनकी गोपियों के साथ प्रेम संबंध है. नारद ने धोखे से साम्ब को गोपियों के साथ जल क्रीड़ा करने के लिए भेज दिया और कृष्ण को यह दृश्य दिखा भी दिया. इसी से क्रोधित होकर कृष्ण ने साम्ब को श्राप दे दिया. जिससे उन्हें कुष्ठ रोग हुआ और सौंदर्य नष्ट हो गया. साम्ब ने बाद में जब नारद से क्षमा याचना की तो उन्होंने रोग खत्म करने का उपाय बताया. इसके लिए उन्हें बारह सालों तक सूर्य की उपासना करनी थी. साथ ही बारह स्थानों पर सूर्य मंदिर की स्थापना करनी थी. इसी सूर्य मंदिर के प्रवेश द्वार का उद्घाटन करने ललन सिंह आए तो उनके साथ अनंत सिंह भी थे.
इसे भी पढ़ें - CM">https://lagatar.in/pappu-yadav-met-cm-hemant-soren-said-coalition-government-will-be-formed-again/">CM

हेमंत सोरेन से मिले पप्पू यादव, बोले – फिर बनेगी गठबंधन की सरकार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp