Search

लालबाबू बने धनबाद प्रखंड राजद के निर्वाचन पदाधिकारी, वीरेंद्र सहायक

Sindri : राजद के झारखंड प्रदेश महासचिव सह धनबाद जिला सदस्‍यता प्रभारी घनश्‍याम चौधरी ने कार्यकर्ताओं को जिले में सदस्‍यता अभियान में तेजी लाने का निर्देश दि‍या है. पार्टी के सिंदरी कार्यालय में रविवार, 17 अप्रैल को आयोजि‍त प्रेसवार्ता में उन्‍होंने कहा कि धनबाद जिले में इस साल 51 हजार नए सदस्‍य बनाने का लक्ष्‍य रखा गया है. जिले में 15 मार्च से सदस्‍यता अभि‍यान शुरू है, जो 20 माई तक चलेगा. जिले के पार्टी पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने की अपील की. मौके पर जिला अध्‍यक्ष तारकेश्‍वर यादव भी मौजूद थे. सदस्यता अभियान और पंचायत चुनाव को लेकर जिले के सभी 10  प्रखंडों में पार्टी के निर्वाचन पदाधिकारियों व  सहायक निर्वाचन पदाधिकारियों की घोषणा की गई, जिनकी देखरेख में सदस्यता अभियान और पंचायत चुनाव कराए जाएंगे. कहा कि पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नहीं हो रहा है, फि‍र भी राजद आपने प्रत्याशी उतारेगा.

इन्‍हें बनाया गया प्रखंड निवार्चन पदाधिकारी

धनबाद प्रखंड के लिए निर्वाचन पदाधिकारी लालबाबू सिंह व सहायक निर्वाचन पदाधिकारी वीरेन्द्र रजक बनाए गए हैं. इसी प्रकार बालेश्वर यादव व विक्रमा यादव को बाघमारा, सुरेश राउत व हरेंद्र सिंह को बलियापुर, लालमुनि यादव व सोनू खान को निरसा, गया सिंह व बिनोद पासवान को गोविन्दपुर, प्रसिद्ध राम व जगन्नाथ यादव को एग्यारकुंड, राधेश्याम यादव व रामउग्रह शर्मा को कलियासोल, बिनय सिंह व  विनोद यादव को तोपचांची, झाबू शंकर यादव व धर्मेंद्र ठाकुर को पूर्वी टुंडी तथा अशोक चन्दा व शेखर यादव को पश्चिमी टुंडी का क्रमश: निर्वाचन पदाधिकारी व सहायक निवार्चन पदाधिकारी बनाया गया है.  मौके पर जिला सह प्रभारी विष्णु भगवान, महानगर अध्यक्ष मुमताज कुरैशी,रामाधार यादव, विक्रमा यादव, बालेश्वर मास्टर, विनय सिंह, विनोद यादव, सुरेश राउत, हरेंद्र सिंह, चन्द्र देव याद,दिलिप महतो अदि उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=291794&action=edit">यह

भी पढ़ें : धनबाद : दलितों- शोषितों को हक दिलाने के लक्ष्य से अब भी दूर है बिहार कोलियरी कामगार यूनियन [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp