Search

ललन सिंह ने दी सफाई, बोले-अधूरा वीडियो दिखाकर भ्रम फैलाया गया

Patna :  जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने वायरल वीडियो पर सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि आरजेडी ने अधूरा वीडियो जारी कर भ्रम फैलाया है. उन्होंने कहा कि पूरा वीडियो देखा जाए तो साफ होगा कि मेरी बात का मतलब कुछ और था.

 

ललन सिंह ने कहा कि जिस गांव में यह वीडियो बनाया गया, वहां राजद के एक दबंग नेता हैं, जो गरीबों को धमकाते हैं और बूथ पर जाने नहीं देते हैं. मैं सिर्फ उन गरीबों को हिम्मत दे रहा था.

 

मैंने यही कहा था कि अगर ये नेता गरीबों को डराएं तो गांव के लोग उनको घेरकर बंद कीजिए. अगर वो मतदान के लिए जाना चाहें तो मतदान केंद्र पर मतदान कराके उन्हें फिर से घर पर रहने के लिए मजबूर कीजिए. गरीबों को धमका कर कोई वोट नहीं ले सकता.

 

जेडीयू अध्यक्ष ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप लोग वीडियो का कुछ हिस्सा निकालकर वायरल करते हैं और झूठ फैलाते हैं. यही आरजेडी की पुरानी आदत है. अगर पूरा वीडियो चलाया जाएगा तो सच्चाई सबके सामने आ जाएगी.

 

क्या है पूरा मामला

आरजेडी ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें ललन सिंह चुनाव प्रचार के दौरान कहते दिख रहे हैं कि  वोटिंग के दिन विरोधी नेता घर से निकलने नहीं देना है. घर में बंद कर देना है और अगर ज्यादा हाथ पैर जोड़ेगा तो अपने साथ ले जाकर वोट गिराने देना है. 

  

आरजेडी ने आरोप लगाया कि ललन सिंह ने गरीबों को वोट डालने से रोकने की बात कही. वीडियो वायरल होने के बाद चुनाव आयोग ने इस पर संज्ञान लिया और ललन सिंह से 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा. जांच के बाद आयोग के निर्देश पर पटना जिला प्रशासन ने एफआईआर दर्ज की.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp