Patna: वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर एनडीए और महागठबंधन में संघर्ष जारी है. एक तरफ कांग्रेस समेत महागठबंधन के दल इसके खिलाफ हैं तो दूसरी तरफ एनडीए इसके समर्थन में है. वहीं महागठबंधन टीडीपी और जदयू को अपने पाले में लगी है. इसी मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने जदयू पर अपनी स्थिति स्पष्ट की. जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस कह रही है कि वक्फ संशोधन विधेयक संविधान के खिलाफ है, जदयू जैसी सेक्यूलर पार्टी को अपना स्टैंड क्लियर करना चाहिए.
इस पर ललन सिंह ने कहा कि जदयू और नीतीश कुमार को कांग्रेस के सर्टिफिकेट की कोई जरूरत नहीं है. वो अपने गिरेबान में झांक कर देखें. उन्होंने इस देश और बिहार में कितने साल शासन किये? उन्होंने मुसलमानों के लिए क्या किया. ललन सिंह ने उल्टे कांग्रेस पर ही सवाल खड़े कर दिये. सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने पिछले बीस सालों में मुसलमानों के हक और उनके विकास के लिए काफी काम किया है. सिंह ने कहा कि भागलपुर का दंगा कांग्रेस के काल में हुआ था. उसे भी भूलना नहीं चाहिए.
कहा कि ये नीतीश कुमार ही हैं, जिन्होंने सभी दंगा पीड़ित परिवारों को न्याय दिया. कहा कि दंगे की वजह से जो महिलाएं विधवा हो गई थीं, उन्हें आज तक पेंशन दी जा रही है. सेक्युलरिज्म कांग्रेस के लिए नारा है. ना उनको देश से मतलब है, न मुस्लमानों से मतलब है. उनको अपने वोट की चिंता है. नीतीश कुमार काम करते हैं. जनता उन्हें काम की वजह से चुनती है. इसलिए जनता उनके साथ है.
इसे भी पढ़ें – वक्फ संशोधन बिल दो अप्रैल को लोकसभा में होगा पेश,बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में लगी मुहर