Search

ललन सिंह की मुश्किलें बढ़ीं, EC के बाद अब पटना जिला प्रशासन ने FIR दर्ज की

Patna :   जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. चुनाव आयोग के बाद अब पटना जिला प्रशासन ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है. मोकामा में विवादित बयान देने को लेकर ललन सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. 

 

पटना जिला प्रशासन ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर कर कहा है कि वीडियो फुटेज की जांच के बाद ललन सिंह के विरूद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएस) और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

 

विरोधी नेता को घर पर बंद करने की बात कही

दरअसल ललन सिंह का मोकामा में चुनाव प्रचार के दौरान का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे कथित तौर पर कहते नजर आ रहे हैं कि वोटिंग के दिन विरोधी नेता घर से निकलने नहीं देना है. घर में बंद कर देना है और अगर ज्यादा हाथ पैर जोड़ेगा तो अपने साथ ले जाकर वोट गिराने देना है. 

 

राजद ने ललन सिंह का वीडियो जारी कर कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद चुनाव आयोग ने ललन सिंह को नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब देने को कहा है. वहीं अब पटना जिला प्रशासन ने भी विवादित बयान देने को लेकर ललन सिंह के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp