Patna: लालू यादव के ट्विट पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि लालू यादव की गिनती राजनीति के सबसे भ्रष्ट व्यक्ति में होती है. लालू यादव रेलवे के अंदर नियुक्ति घोटाला के कारण पूरा परिवार बेल पर है. कहा कि इनके रेल मंत्री रहते हुए रेल दुर्घटना जितना होता था पूरे देश के लोगों की जिंदगी दांव पर लगी थी. आज जेल के अंदर यात्रा सुरक्षित हो गया और कुछ आतंकवादी, उग्रवादियों की मानसिकता वाले लोग कुचक्र कर घटना को अंजाम देने में लगे हैं. पीएम के नेतृत्व में उस पर भी अंकुश लगाया जा रहा है. दरअसल लालू यादव ने अपने सोशल मीडिया पर रेलवे को लेकर एक ट्विट किया था. जिसके बाद से ही बिहार की राजनीति सातवें आसमान पर है. वहीं जब इस मामले में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा से सवाल किया गया तो उन्होने जवाब दिया.
भारतीय जनता पार्टी के साथ जनता का विश्वास है
विजय सिन्हा ने कहा कि एक सजायाप्ता भ्रष्टाचारी अगर उपदेश दे तो समझ लीजिए कि उसके मन के अंदर भय है. एग्जिट पोल पर उन्होंने कहा कि जनता मालिक है जनता का जनादेश जो आता है उसका सम्मान करते हैं. उससे पूछिए जो ईवीएम पर प्रश्न उठते हैं अब ईवीएम पर प्रश्न बंद हो गया. भारतीय जनता पार्टी के साथ जनता का विश्वास है. वह रिजल्ट में दिखेगा 370 धारा हटाने का झूठा वादा लोगों को तत्काल लाभ मिलेगा स्थाई लाभ नहीं. वहीं बंगाल सरकार को लेकर विजय सिन्हा ने कहा कि, ममता सरकार पूरी तरीके से फेल है. अराजकता का शिकार है. ममता सरकार भारत के संविधान के विरुद्ध लोग काम कर रहे हैं. जनता के विश्वास पर कहीं से खरा नहीं उतर रहे हैं. उसकी वजह से बंगाल की राजनीति को बर्बाद कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें – फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रां के बयान पर भड़के नेतन्याहू, कहा, उन्हें शर्म आनी चाहिए, उनके बिना भी इजरायल जीतेगा
Leave a Reply