Search

ठीक से चल नहीं पा रहे लालू, डाक्टरों ने सलाह दी, आराम करें, दिल्ली में ही रहें

New Delhi : पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद का स्वास्थ्य इन दिनों ठीक नहीं चल रहा. वे ठीक से चल नहीं पा रहे हैं. इस समय वह यहां अपनी बेटी राज्यसभा सांसद सीमा भारती के यहां हैं. बुधवार को उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज कराया. जांच के दौरान डाक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. साथ ही कहा कि वे दिल्ली में ही रहें ताकि इलाज में सुविधा हो. इसे भी पढ़ें -मोदी">https://lagatar.in/three-stories-of-growth-in-modi-era-lic-bpcl-and-visakhapatnam-steel-plant/142138/">मोदी

काल में विकास की तीन कहानियां – LIC, BPCL और विशाखापट्टनम स्टील प्लांट

निमोनिया से जुझ रहे हैं

लालू प्रसाद इस समय निमोनिया से जुझ रहे हैं. उन्हें सीने में संक्रमण है. उन्हें लम्बे समय से किडनी की समस्या रही है. यही वजह है कि उन्हें चलने में दिक्कत होती है. मालूम हो कि पशुपालन घोटाले के कई मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद इस समय प्रोविजनल वेल पर बाहर हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp