Search

लालू जी ने पिछड़े समाज को आगे बढ़ायाः तेजस्वी

Patna: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित मुसहर भुइंया सम्मेलन में जनता को संबोधित किया. तेजस्वी ने कहा कि पिछड़े समाज को आगे बढ़ाने का काम सिर्फ लालू जी ने किया. भाजपा और आरएसएस के लोग कभी भी आप लोगों को आगे बढ़ते हुए नहीं देखना चाहते हैं. यही कारण है बिहार में अधिक आबादी होने के बावजूद सरकारी नौकरी में आपकी भागीदारी बेहद कम है. तेजस्वी ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि भाजपा आरक्षण चोर और आरक्षणखोर पार्टी है, जो आपके अधिकारों की चोरी कर रही है. इसलिए अपने बच्चों को पढ़ाइए लिखाइए. तेजस्वी ने कहा कि दूसरी जाति, जिनकी आबादी सिर्फ दस फीसदी है. नौकरी में उनकी अधिक भागीदारी है. इसलिए अपने बच्चों की शिक्षित कीजिए, ताकि वह अपने अधिकार को समझ सकें. तेजस्वी ने कहा कि जिस दिन मैं मुख्यमंत्री बनूंगा, रैन बसेरे, नाले और झुग्गी झोपड़ी में रहनेवाले सभी लोगों को पक्का मकान बनाकर दूंगा. इसलिए आप लोग मेरा साथ दीजिए. उन्होंने कहा कि पांच मौका देकर देखिए, तेजस्वी उम्र में भले ही कच्चा है, लेकिन जुबान का कच्चा नहीं है. इसे भी पढ़ें – टीएमसी">https://lagatar.in/tmc-mp-kalyan-banerjee-and-kirti-azad-clashed-bjp-shared-whatsapp-chat-mention-of-versatile-international-lady/">टीएमसी

सांसद कल्याण बनर्जी और कीर्ति आजाद भिड़े, भाजपा ने शेयर किया व्हाट्सएप चैट, वर्सेटाइल इंटरनेशनल लेडी का जिक्र

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp