Search

लालू प्रधान हत्याकांड :  12 दिन बाद पुलिसिया दबाव में दोनों आरोपियों ने किया सरेंडर

Adityapur (Sanjeev Mehta) :  गम्हरिया थाना क्षेत्र के झारगोविंदपुर गांव में बीते 18 मई की रात लालू प्रधान की हत्या कर दी गयी थी. इस हत्याकांड के दोनों मुख्य आरोपियों शशि प्रधान और अरविंद प्रधान ने गुरुवार की देर शाम  सरेंडर किया. पुलिसिया दबाव में आकर दोनों आरोपियों ने हत्याकांड के 12 दिन बाद सरायकेला कोर्ट में सरेंडर किया. इस बात की जानकारी गम्हरिया थाना प्रभारी राजू ने दी.  उन्होंने बताया कि घटना के बाद से ही दोनों आरोपी फरार चल रहे थे. पुलिस के दबाव की वजह से दोनों आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर किया है. तीन दिन बाद गम्हरिया पुलिस दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.

जमीन विवाद में दोनों ने लालू प्रधान की धारदार हथियार से की थी हत्या 

बता दें कि शशि प्रधान और अरविंद प्रधान ने जमीन विवाद में लालू प्रधान की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. दोनों आरोपियों ने परिजनों के सामने ही लालू प्रधान पर हमला किया था. जिससे उसकी मौत हो गयी थी. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों फरार हो गये थे. ग्रामीणों ने दोनो आरेपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाना में प्रदर्शन किया था. साथ ही गिरफ्तारी नहीं होने पर सड़क जाम करने की चेतावनी दी थी. चेतावनी के बाद पुलिस लगातार आरोपियों के परिजनों पर दबाव बना रही थी. जिसके बा दोनों  ने कोर्ट में सरेंडर किया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp