Search

भारी सुरक्षा के बीच लालू प्रसाद को लाया गया रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग, हुआ अल्ट्रासाउंड, देखें वीडियो

Ranchi: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की सेहत को लेकर अक्सर चर्चा होती रही है. लालू का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ उमेश प्रसाद ने मीडिया में यह बयान जारी कर कहा था कि लालू प्रसाद यादव की किडनी सिर्फ 25 फीसदी काम कर रहा है. लालू के चिकित्सक के इस बयान के बाद जेल प्रबंधन ने एतराज जताया था. तो वहीं रिम्स निदेशक ने भी उमेश प्रसाद के द्वारा दिए गए बयान की जानकारी ली और स्पष्टीकरण मांगा था. बुधवार एक बार फिर चिकित्सकों की टीम ने लालू प्रसाद यादव का अल्ट्रासाउंड किया. इसे भी पढ़ें- लालू">https://lagatar.in/high-court-dissatisfied-with-governments-response-in-lalus-case-sought-again-answer/10751/">लालू

के मामले में सरकार के जवाब से हाइकोर्ट असंतुष्ट, दोबारा मांगा जवाब

लालू की किडनी की स्थिति यथावत: चिकित्सा अधीक्षक

रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने कहा कि लालू प्रसाद यादव की किडनी की समस्या को देखते हुए अल्ट्रासाउंड के लिए नेफ्रोलॉजिस्ट से सलाह लिया गया था. यूरोलॉजी विभाग में बुधवार को अल्ट्रासाउंड करके देखा गया है. मौखिक रूप से जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक उनकी किडनी की स्थिति यथावत है. अब रिपोर्ट का इंतजार है. इसे भी पढ़ें- अगले">https://lagatar.in/lalu-will-be-able-to-come-out-next-year/9296/">अगले

साल बाहर आ पायेंगे लालू!

लालू के जांच के दौरान ये लोग रहे मौजूद

यूरोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ अरशद जमाल, डॉ राणा प्रताप, रेडियोलोजी विभाग के एचओडी डॉ सुरेश टोप्पो, मेडिसीन विभाग के एचओडी डॉ डीके झा, रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप मौजूद थे. देखें वीडियो-
Follow us on WhatsApp