Patna: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद 11 जून को 74 साल के हो जाएंगे. हालांकि कोविड संक्रमण के कारण लालू प्रसाद अपना जन्मदिन मनाएंगे या नहीं, इस पर अभी संशय है. लेकिन उनके समर्थक अभी से ही उन्हें बधाई देना शुरू कर चुके हैं. राजधानी पटना में लालू के जन्मदिन का पोस्टर लगाकर समर्थकों ने अपने नेता को बधाई दी है. फिलहाल जेल से छूटने के बाद लालू प्रसाद अपना इलाज दिल्ली में ही करा रहे हैं. हालांकि कोविड संक्रमण की वजह से लालू प्रसाद अभी पटना नहीं आए हैं. लेकिन जन्मदिन को लेकर अभी से उनके समर्थक अपनी खुशी का इजहार करने में लगे हुए हैं. राजधानी पटना के विभिन्न इलाकों में पोस्टर के जरिए समर्थकों ने राजद सुप्रीमो को बधाई दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- समस्तीपुर में जदयू जिलाध्यक्ष के भाई की हत्या, लूटपाट के क्रम में अपराधियों ने मारी गोली
बर्थ-डे मनाने पर संशय
पटना के विभिन्न इलाकों में लगाए गए पोस्टर में लालू प्रसाद को हाइलाइट किया गया है. उनके बगल में जन्मदिन का केक है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को भी पोस्टर में जगह दी गई है. मोकामा से राजद के विधायक अनंत सिंह भी पोस्टर में दिख रहे हैं. हालांकि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के समर्थक और चाहने वालों में उनके जन्मदिन को लेकर अभी से उत्साहित हैं. लेकिन इस बीच उनके जन्मदिन मनाने को लेकर संशय बरकरार है. क्योंकि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद अभी दिल्ली में इलाजरत हैं. और इन दिनों उनकी तबीयत भी अभी ठीक नहीं चल रही है.
इसे भी पढ़ें- पटना में 10 लाख लूट कर भाग रहा लुटेरा भीड़ के हत्थे चढ़ा, हालत गंभीर