Search

दिल्ली एम्स के लिए रवाना हुए लालू प्रसाद यादव, पेइंग वार्ड पहुंचे आरजेडी समर्थक

Ranchi: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो की खराब सेहत को देखते हुए रिम्स मेडिकल बोर्ड ने उन्हें एम्स रेफर कर दिया है. लालू के एम्स जाने की खबर सुनते ही पार्टी कार्यकर्ता और नेता रिम्स पहुंचे. लालू के दिल्ली रवाना होने से पहले रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने उनसे मुलाकात की. जबकि चिकित्सा अधीक्षक, चिकित्सा उपाधीक्षक भी लालू से मिलने पहुंचे.

भोला यादव के साथ दिल्ली रवाना हुए लालू

लालू प्रसाद के हनुमान कहे जाने वाले भोला यादव उन्हें लेने के लिए रिम्स पहुंचे. मिली जानकारी के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती चार्टर्ड विमान से रांची पहुंची हैं. यहां से वो अपने पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू को लेकर दिल्ली गयीं. [caption id="attachment_272363" align="aligncenter" width="1080"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/LALU-1-1.jpg"

alt="" width="1080" height="597" /> RIMS के पेइंग वार्ड से दिल्ली रवाना होते आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव[/caption]

आरजेडी समर्थक भी पहुंचे रिम्स

वहीं राष्ट्रीय जनता दल के कई नेता रिम्स पहुंचे. यहां पहुंचने वालों में पार्टी महासचिव अभय सिंह, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव, मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज, अनीता यादव, राजेश यादव, सुरेंद्र यादव समेत अन्य नेता शामिल थे. इसे भी पढ़ें-पेट्रोल,">https://lagatar.in/price-of-petrol-diesel-and-lpg-increased-rahul-lashed-out-at-modi-government-said-the-lockdown-imposed-on-fuel-price-has-been-lifted/">पेट्रोल,

डीजल और रसोई गैस की कीमत बढ़ी, राहुल मोदी सरकार पर बरसे, कहा, ईंधन के दाम पर लगा लॉकडाउन हट गया
[wpse_comments_template]      
Follow us on WhatsApp