Latehar: राष्ट्रीय जनता दल, जिला कार्यालय लातेहार में 11 जून को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का 77 वां जन्मदिन मनाया गया. इस मौके पर राजद नेताओं ने केक काटा और उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने कहा कि हमे लालू प्रसाद यादव और राजद के नीति और सिद्धांतों को गांव गांव तक पहुंचना है. राजद सामाजिक समरसता की पार्टी है. जिला उपाध्यक्ष रंजीत यादव न कहा कि लालू प्रसाद यादव ने गरीब, लाचार और हर मजबूर की आवाज को प्रमुखता से उठाया और सड़क से संसद तक पहुंचाया. मौके पर प्रधान महासचिव मोहर सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष भोला सिंह, जिला सचिव बबलू गिरी, छात्र जिला अध्यक्ष सुशील यादव, लातेहार प्रखंड अध्यक्ष निजाम अंसारी, प्रखंड उपाध्यक्ष संतोष यादव, चिंटू कुमार, जीत महान सिंह, वीडियो सिंह, रुस्तम अंसारी, वकास अंसारी, असलम खान, अंकित यादव, अनिल सिंह और मंटू यादव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – कल्पना सोरेन ने गांडेय के नेताओं व कार्यकर्ताओं संग की बैठक, कई लोगों ने की मुलाकात
[wpse_comments_template]