Ranchi : चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले में सजा काट रहे लालू यादव ने हाईकोर्ट की तरफ रूख किया है. लालू ने सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी है. लालू प्रसाद यादव के अधिवक्ता प्रभात कुमार और अनंत कुमार विज़ के मुताबिक़ झारखण्ड हाईकोर्ट में CBI कोर्ट के फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील दाखिल की गई है . साथ ही बेल की गुहार भी लगायी है.
इसे भी पढ़ें – जमशेदपुर यातायात व्यवस्था 8 : जिनके कंधे पर जिम्मेदारी उन्हीं का पद खाली, कैसे सुधरेगी ट्रैफिक व्यवस्था
लालू यादव को सीबीआई कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनायी है
बता दें कि चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में राजद सुप्रीमो सह पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को 5 साल की सजा सुनायी गयी है. साथ ही 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया हैं. जिसके बाद लालू यादव रिम्स में भर्ती है. लालू यादव ने सुनवाई के दौरान कोर्ट से गुहार लगायी थी कि उनका स्वास्थ्यल ठीक नहीं है. इसलिए उन्हें जेल की जगह रिम्स में रखा जाये. जिसे कोर्ट ने मानते हुए उन्हे रिम्स रखे जाने की इजाजत दे दी. जिसके बाद से लालू यादव रिम्स में ही अपनी सजा काट रहे है.
इसे भी पढ़ें – झारखण्ड के 11 जजों का हुआ प्रमोशन, 16 का तबादला