Search

77 के हुए लालू, 77 पाउंड का केक काटकर मनाया जन्मदिन, रोहिणी ने किया इमोशनल पोस्ट

Patna :   राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव का आज 77वां जन्मदिन है. इस खास मौके पर लालू ने अपने परिवार और पार्टी के नेताओं की मौजूदगी में 77 पाउंड का केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया. वहीं राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड के बाहर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एकत्र हुए और मिठाइयां बांटीं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ठेला में बड़े से लड्डू के ऊपर लालू की तस्वीर रखी है. वहीं बाकी ठेलों में मिठाइयां पैक करके रखी हुई हैं. वहीं पार्टी कार्यकर्ता गाजे-बाजे की धुन पर खूब डांस किया.

आप जैसे महान व्यक्ति की बेटी होना मेरा सौभाग्य - रोहिणी 

लालू की सबसे छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने `एक्स` पर पोस्ट कर अपने पिता को जन्मदिन की बधाई दी है. रोहिणी ने कहा कि आप जैसे महान व्यक्ति की बेटी होना मेरा सौभाग्य है. बचपन से ही आपने मुझे जीवन, मानवता, प्रेम, त्याग और कड़ी मेहनत का सही अर्थ सिखाया है. मैं आपकी गोद में खेली, आपकी उंगली पकड़कर चलना सीखा, यही मेरे लिए ईश्वरीय आशीर्वाद है, आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं पापा.

समाज के वंचित, दबे-कुचले व आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं लालू 

वहीं राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद हमेशा समाज के वंचित, दबे-कुचले और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं. सिंह ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए उनका संदेश सरल है-समाज के समग्र विकास के लिए काम करें और खासकर ग्रामीण इलाकों में रहने वालों के लिए. उन्होंने कहा कि प्रसाद के जन्मदिन को मनाने के लिए राजद कार्यकर्ताओं द्वारा राज्य के विभिन्न हिस्सों में सामुदायिक भोज का आयोजन किया जा रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp