Ranchi : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई को दौरान कोर्ट में लालू की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने बहस की. CBI ने अदालत से काउंटर एफ़िडेविट दायर करने के लिए समय दिए जाने का आग्रह किया. जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए 22 अप्रैल को अगली सुनवाई की तिथि निर्धारित की. वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कोर्ट को बताया कि लालू यादव ने सजा की आधी अवधि से 11 महीने ज़्यादा सजा काट चुके है. दोनो पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए 22 अप्रैल की तारीख़ तय की है. बता दें कि हाईकोर्ट की जिस बेंच में लालू यादव का मामला सूचीबद्ध था, वह बेंच 1 अप्रैल को नहीं बैठी थी. इसे पूर्व हुई सुनवाई में झारखंड हाईकोर्ट ने लोअर कोर्ट से रिपोर्ट मांगी थी. बता दें कि सीबीआई कोर्ट द्वारा सजा दिये जाने के बाद लालू प्नसाद ने जमानत के लिए हाईकोर्ट याचिका दाखिल किया है.
इसे भी पढ़ें - Dhanbad">https://lagatar.in/jharkhand-news-dhanbad-lala-khan-murder-case-high-court-refuses-to-grant-bail-to-accused-ashraf-alias-raju/">Dhanbad
का लाला खान हत्याकांड : आरोपी अशरफ उर्फ राजू को बेल देने से हाईकोर्ट ने किया इनकार सीबीआई कोर्ट ने लालू को सुनायी है 5 साल की सजा
चारा घोटाले में रांची के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के एक मामले में CBI कोर्ट ने लालू यादव को दोषी क़रार देते हुए 25 फरवरी को 5 साल की सजा और 60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. सीबीआई कोर्ट के इस फ़ैसले को लालू ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है. वर्तमान में लालू यादव का इलाज एम्स दिल्ली में चल रहा है.इससे पहले लालू रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती थे. लेकिन हालत बिगड़ने पर बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने उन्हें एम्स रेफर कर दिया.
इसे भी पढ़ें - सुप्रिया">https://lagatar.in/shashi-tharoor-gave-a-sarcastic-reply-to-the-trollers-on-the-viral-video-with-supriya-sule-who-are-you-your-name-is-what/">सुप्रिया सुले के साथ वायरल वीडियो पर शशि थरूर का ट्रोलर्स को शायराना जवाब, तू कौन है… तेरा नाम है क्या…सीता भी यहां बदनाम हुई
[wpse_comments_template]
Leave a Comment