Search

नवमी को रिम्‍स में बकरे की बलि देंगे लालू

Ranchi.. लंबे समय से रिम्‍स में इलाजरत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव नवरात्र के नवमी को रिम्स केली बंगले में बकरे की बलि देने की तैयारी में हैं. बिहार में सभी पर्व-त्योहार धूमधाम और श्रद्धा से मनाने वाले लालू प्रसाद पिछले कई त्योहार में घर नहीं जा सके हैं. लालू की होली, दिवाली से लेकर मकर संक्रांति ,छठ भी रिम्स के चारदीवारी में मनी है. लेकिन जानकारों की मानें तो इस बार बिहार चुनाव को देखते हुए लालू यादव पूजा पाठ पर विशेष ध्‍यान दे रहे हैं.

इरफान अंसारी ने पहुंचाये दो बकरे  

इसी के मद्देनजर नवरात्र के अंतिम दिन अब लालू प्रसाद बकरे की बलि भी देंगे. रिम्स में उनकी देखभाल कर रहे इरफान अंसारी ने गुरुवार को दो बड़े बकरे बंगले में पहुंचाये हैं. इरफान अंसारी ने ऑफ कैमरा बताया कि पूजा-पाठ के शौकीन लालू प्रसाद के निर्देश पर बकरे की बलि दी जाएगी. राजद ने इस खबर पर लालू यादव का बचाव किया है.

पार्टी प्रवक्‍ता ने किया बचाव

पार्टी प्रवक्ता स्मिता लकड़ा ने कहा कि जेल के अंदर भी पूजा पाठ करने की आजादी कानून ने दी है. अगर लालू प्रसाद यादव ने पूजा पाठ की इच्छा जाहिर की है .इसमें आपत्ति नहीं होनी चाहिए . लालू प्रसाद हर त्यौहार को श्रद्धा से मनाते हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp