नवमी को रिम्स में बकरे की बलि देंगे लालू

Ranchi.. लंबे समय से रिम्स में इलाजरत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव नवरात्र के नवमी को रिम्स केली बंगले में बकरे की बलि देने की तैयारी में हैं. बिहार में सभी पर्व-त्योहार धूमधाम और श्रद्धा से मनाने वाले लालू प्रसाद पिछले कई त्योहार में घर नहीं जा सके हैं. लालू की होली, दिवाली से लेकर मकर संक्रांति ,छठ भी रिम्स के चारदीवारी में मनी है. लेकिन जानकारों की मानें तो इस बार बिहार चुनाव को देखते हुए लालू यादव पूजा पाठ पर विशेष ध्यान दे रहे हैं.
Leave a Comment