Search

पशुपति पारस के दही-चूड़ा भोज में शामिल हुए लालू यादव

Patna: राजनीति में कौन कब किसका साथ छोड़ दे और कब किसके साथ चल पड़े यह कहा नहीं जा सकता है. ऐसा ही कुछ इन दिनों बिहार की राजनीति में हो रहा है. इसी साल होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने नए दोस्त तलाशने शुरू कर दिये हैं. इसमें राजद सुप्रीमो लालू यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की मुलाकात कुछ इसी ओर इशारा करता है. दरअसल बुधवार को पशुपति कुमार पारस के बुलावे पर लालू प्रसाद यादव दही-चूड़ा भोज में उनके घर पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच जब मुलाकात खत्म हो गई और लालू यादव बाहर निकले तो उन्होंने बड़ा बयान दिया. पशुपति कुमार पारस को महागठबंधन में रखने के सवाल पर लालू यादव ने सहमति जताई. बता दें कि बीती रात पशुपति पारस राबड़ी आवास पहुंचे थे. उन्होंने दही-चूड़ी भोज के लिए लालू प्रसाद यादव को निमंत्रण दिया था. इसी निमंंत्रण पर लालू प्रसाद यादव पशुपति कुमार पारस के घर पहुंचे थे. वहां का नजारा काफी बदला था. राष्ट्रीय लोजपा के कार्यकर्ताओं ने जमकर लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगाए. दोनों नेताओं में जो बातें हुईं उस आधार पर कयास लगाया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में बिहार में नया समीकरण दिखेगा. बता दें कि पहले लालू प्रसाद यादव की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खुला है की बात कही गई. वहीं अब पशुपति पारस के साथ चुनाव लड़ने पर भी लालू प्रसाद यादव ने हां कह दिया है. राजद की कोशिश महागठबंधन को मजबूत करने की है. इसे लेकर ही लालू यादव अपना कुनबा बढ़ाने में लगे हैं. पारस के साथ बढ़ती नजदीगी इसी का हिस्सा माना जा रहा है. इसे भी पढ़ें – पूर्व">https://lagatar.in/former-mlas-son-shashi-shekhar-hoisted-the-tricolor-on-americas-highest-peak-aconcagua/">पूर्व

MLA के बेटे शशि शेखर ने अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी अकोंकागुआ पर फहराया तिरंगा
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp